trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02794319
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi Fire: द्वारका के अपार्टमेंट में लगी आग, पिता और दो बच्चों की मौत

Fire News: द्वारका सेक्टर 13 में स्थित शबद अपार्टमेंट में हुए इस भीषण अग्निकांड में यश यादव की पत्नी और बड़ा बेटा बाल-बाल बच गए. आग बुझाने के दौरान सोसायटी को खाली करवा दिया गया.

Advertisement
 Delhi Fire: द्वारका के अपार्टमेंट में लगी आग, पिता और दो बच्चों की मौत
Deepak Yadav|Updated: Jun 10, 2025, 02:00 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में स्थित शबद अपार्टमेंट की सतवीं मंजिल पर मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का कार्य तुरंत शुरू कर दिया. इस बीच जान बचाने के लिए दो बच्चों  ने (उम्र 10 साल) बालकनी से छलांग लगा दी. इसके बाद उनके पिता यश यादव (35 साल) भी बालकनी से कूद गए. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दिल्ली पुलिस उन्हें आईजीआई अस्पताल ले गई, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया.

इस हादसे में यश यादव की पत्नी और बड़ा बेटा बाल-बाल बच गए. आग बुझाने के दौरान बिजली और गैस पाइपलाइन को बंद कर दिया गया. सुरक्षा के मद्देनजर सोसायटी के सभी लोगों को वहां से हटा दिया गया.

ये भी पढ़ेंसावधान! दिल्ली-NCR में चार दिन आंधी के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

दमकल विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद हैं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और जांच जारी है. स्थानीय प्रशासन ने आसपास के फ्लैट को खाली करवा लिया है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

बीते सोमवार के दिन मेट्रो स्टेशन पर लगी थी आग

सोमवार को दिल्ली के त्रिलोकपुरी संजय झील मेट्रो स्टेशन (पिंक लाइन) पर आग लगने की सूचना के बाद  डीएमआरसी ने कहा कि स्टेशन पर आने वाली ट्रेनें 25 किमी/घंटा की प्रतिबंधित गति से चल रही हैं, जबकि सामान्य गति 40 किमी/घंटा तक होती है. डीएमआरसी ने कई पोस्ट में कहा कि त्रिलोक पुरी-संजय लेक मेट्रो स्टेशन के एक तकनीकी कमरे में धुआं पाए जाने के कारण आज सुबह 11:20 बजे से लाइन-7 (पिंक लाइन, यानी मजलिस पार्क से शिव विहार) पर ट्रेन सेवाओं को एक छोटे से हिस्से पर विनियमित किया गया है. पिंक लाइन के बाकी हिस्सों पर ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. यात्रियों को सूचित करने के लिए स्टेशन परिसर और ट्रेनों के अंदर अक्सर केंद्रीकृत घोषणाएं की जाती हैं. 

Read More
{}{}