Foreign Language Courses in Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंडियन एंड फॉरेन लैंग्वेज (CIFL) ने फॉरेन लैंग्वेज में पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 2025-26 में एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 है. इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cifl.oldcdu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
डीयू में लैंग्वेज कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस
हर एक उम्मीदवार केवल एक लैंग्वेज कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदन शुल्क प्रति कोर्स 200 रुपये है. ये पार्ट टाइम कोर्स, स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं, जिसमें आठ ग्लोबल भाषाओं की ट्रेनिंग दी जाएगी.
डीयू में लैंग्वेज कोर्स की लिस्ट
इन भाषाओं में चीनी, जापानी, कोरियाई, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन और पुर्तगाली शामिल हैं. ओपन लर्निंग डेवलपमेंट सेंटर (ODLC) के तहत संचालित ये कोर्सेज, विश्वविद्यालय के जर्मन और रोमांस अध्ययन और पूर्वी एशियाई अध्ययन विभागों से जुड़े हुए हैं. कोर्स के सफल समापन पर छात्रों को दिल्ली यूनिवर्सिटी से सर्टिफिकेट प्राप्त होगा.
डीयू में लैंग्वेज कोर्स एडमिशन प्रोसेस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं या समकक्ष योग्यता प्राप्त करनी होगी. एडमिशन मेरिट आधारित होगा, जिसमें टॉप चार विषयों (अंग्रेजी या हिंदी सहित) का उपयोग किया जाएगा. जनरल कैटेगरी के आवेदकों को अंग्रेजी या हिंदी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए यह कटऑफ 45 प्रतिशत होगी. ग्रेजुएट उम्मीदवार अपने स्कोर में 10 प्रतिशत और पोस्ट ग्रेजुएट 15 प्रतिशत बोनस वेटेज के लिए पात्र हैं.
टडीयू में लैंग्वेज कोर्स फीस
कोर्स की शुरुआत अगस्त 2025 में होगी और यह मार्च 2026 में समाप्त होगा. क्लासेज कैंपस में आयोजित की जाएंगी. कोर्स की फीस 10,000 रुपये है, इसके अतिरिक्त 510 रुपये परीक्षा शुल्क भी देना होगा. जिन छात्रों ने पहले डीयू में दाखिला नहीं लिया है, उन्हें 300 रुपये का एकमुश्त विश्वविद्यालय नामांकन शुल्क भी देना होगा. एक बार भुगतान करने के बाद, फीस गैर-वापसी योग्य है, सिवाय अगर यूनिवर्सिटी द्वारा कोई कोर्स रद्द कर दिया जाता है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड