trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02812702
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: कोलकाता से साइबर ठग गिरफ्तार, खुद को कस्टमर केयर बताकर की थी 50,000 रुपये की ठगी

Cyber Fraud News: पश्चिमी जिला साइबर टीम ने कोलकाता के एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचानअसद अली अब्बास निवासी चित्तरंजन एवेन्यू एमडी अली पार्क सर्कस एवेन्यू कोलकाता के रूप में हुई है. एक स्मार्टफोन और सिम बरामद किया है.

Advertisement
Delhi News: कोलकाता से साइबर ठग गिरफ्तार, खुद को कस्टमर केयर बताकर की थी 50,000 रुपये की ठगी
Delhi News: कोलकाता से साइबर ठग गिरफ्तार, खुद को कस्टमर केयर बताकर की थी 50,000 रुपये की ठगी
Zee News Desk|Updated: Jun 23, 2025, 01:09 PM IST
Share

Cyber Crime News: दिल्ली पुलिस की पश्चिमी जिला साइबर टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. टीम ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताकर लोगों से ठगी करता था. गिरफ्तार आरोपी का नाम असद अली अब्बास है, जो कोलकाता के चित्तरंजन एवेन्यू एमडी अली पार्क सर्कस एवेन्यू का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक स्मार्टफोन और एक सिम कार्ड बरामद किया है.

डीसीपी विचित्र वीर के मुताबिक एक शिकायतकर्ता ने हाल ही में एसबीआई के नए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था. कार्ड की डिलीवरी के समय वह घर पर नहीं था, जिससे डिलीवरी नहीं हो पाई. इसके बाद शिकायतकर्ता ने इंटरनेट पर एसबीआई डिलीवरी का कस्टमर केयर नंबर खोजा और उस पर कॉल की. फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया और कहा कि कार्ड दोबारा डिलीवर करने के लिए ₹5 का भुगतान करना होगा. फिर उस व्यक्ति ने शिकायतकर्ता को एक (.apk) फाइल भेजी और कहा कि इसे डाउनलोड करके भुगतान किया जा सकता है. जैसे ही शिकायतकर्ता ने फाइल डाउनलोड की, उसके फोन की जानकारी आरोपी के पास पहुंच गई. थोड़ी ही देर में शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 50,000 कट गए. जब उसे इसका पता चला, तब उसने पुलिस को सूचना दी.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की. शिकायतकर्ता ने पेटीएम के जरिए हुए लेन-देन का स्क्रीनशॉट भी दिया, जिससे पता चला कि यह रकम एक खास UPI आईडी पर भेजी गई थी. तकनीकी जांच से आरोपी की पहचान की गई और कोलकाता में उसके ठिकाने पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह लोगों को .apk फाइल भेजता था और उनके फोन को हैक कर लेता था. इसके बाद वह उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेता था. पुलिस को आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी मिला है जिससे उसने यह अपराध किया.

इनपुट- राजेश कुमार

ये भी पढ़िए -  दिल्ली में 30 सितंबर तक इस काम पर लगी रोक, MCD से लेकर NDMC ने जारी किया आदेश

Read More
{}{}