Delhi News: पंजाब के लुधियाना पश्चिम और पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात के विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एतिहासिक जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा को बता दिया कि अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति जनता को पसंद है. AAP ने दिल्ली में भाजपा-कांग्रेस की छल-कपट से मिली हार का गुजरात और पंजाब में बड़ी जीत दर्ज कर करारा जवाब दिया है. इस जीत के साथ ही AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजनीति में दमदार वापसी की है. पंजाब और गुजरात में मिली बड़ी जीत के बाद अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मन, पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई दी है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर कहा कि विधानसभा हलका लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर सभी को बहुत-बहुत बधाइयां. बड़ी लीड से मिली यह जीत इस बात का साफ संकेत है कि राज्य के लोग हमारी सरकार के कामों से बेहद खुश है. हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना किसी भेदभाव और पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं. उपचुनाव के दौरान पंजाबियों से किए गए हर एक वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे. संजीव अरोड़ा जी को बहुत-बहुत मुबारकबाद. साथ ही, इस जीत के लिए दिन-रात मेहनत करने वाली पूरी लीडरशिप और वॉलंटियर्स की टीम को भी बहुत-बहुत बधाई.
AAP के वरिष्ठ नेता व पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारे हर एक कार्यकर्ता के लिए बहुत खुशी की बात है कि हमने दो सीटें जीती हैं. यह दोनों सीटें बहुत महत्वपूर्ण हैं. लुधियाना पश्चिम सीट से AAP विधायक गोगीजी के असमय निधन से यह सीट खाली हुई थी. अब फिर यह सीट AAP के पास आ गई है. इस जीत से पंजाब के कार्यकर्ताओं को बहुत मनोबल बढ़ा है. पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, किसानों और नौकरियों के साथ नशे के विरुद्ध शानदार काम किया है. इस काम से पंजाब के लोग खुश हैं.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात भी बहुत महत्वपूर्ण था. गोपाल इटालिया गुजरात के तेज-तर्रार नेता हैं. गुजरात के लोगों के मुद्दों की आवाज को कभी उठने नहीं दिया गया. गोपाल इटालिया इन लोगों की एक मजबूत आवाज बनकर निकलेंगे.
AAP के वरिष्ठ नेता व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज देशभर में हुए पांच उपचुनावों के परिणाम घोषित हुए हैं, जिनमें से दो सीटें AAP ने जीती हैं. इसके अलावा, एक सीट कांग्रेस, एक तृणमूल कांग्रेस और एक भाजपा के खाते में गई है. विशेष रूप से गुजरात की विसावदर सीट पर AAP ने भाजपा को हराकर जीत हासिल की है. यह खुद में एक बड़ा राजनीतिक संदेश है. भाजपा, जो दिल्ली में छल-कपट से AAP को हराकर दावा कर रही थी कि उसने AAP को खत्म कर दिया, उसे इस जीत ने करारा जवाब दिया है. इस जीत के साथ अरविंद केजरीवाल की राष्ट्रीय राजनीति में धमाकेदार दोबारा प्रवेश हुआ है. धन्ना सेठों की पार्टी भाजपा को इस परिणाम से बड़ा झटका लगा है. देशभर में अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले गरीब और आम लोगों का विश्वास देश की चुनावी प्रणाली में फिर से बढ़ा है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव में जीत से गदगद केजरीवाल बोले, 2022 में आई थी आंधी तो 2027 में आएगा तूफान
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि लुधियाना पश्चिम से संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाने के पीछे एक कारण यह था कि उन्होंने राज्यसभा सांसद रहते हुए लुधियाना में बहुत काम किया. उनके सामाजिक कार्यों के लिए वे लुधियाना में काफी प्रसिद्ध हैं और लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं. साथ ही, संजीव अरोड़ा की यह इच्छा थी कि वे लुधियाना में विधायक के रूप में सरकार के साथ मिलकर जनता की सेवा कर सकें. पार्टी ने उनको यह दायित्व सौंपा था. जैसा कि अरविंद केजरीवाल ने बताया है, संजीव अरोड़ा को भविष्य में पंजाब सरकार में और बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. जहां तक राज्यसभा सीट का सवाल है, पार्टी का नेतृत्व और पीएसी (राजनीतिक मामलों की समिति) इस पर बैठकर चर्चा करेगी और किसी योग्य उम्मीदवार को इसके लिए चुना जाएगा.
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एक्स पर कहा कि भाजपा के गढ़ गुजरात में AAP की गजब की जीत. गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट से 17,581 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की. अरविंद केजरीवाल 'टीम गुजरात' गुजरात की जनता और पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को बहुत बहुत बधाई.
वहीं नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स पर कहा कि लुधियाना पश्चिम और विसावदर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत ने साफ कर दिया है कि देश की जनता काम की राजनीति चाहती है. जो लोग अरविंद केजरीवाल की राजनीति को खत्म करार देना चाहते थे, यह जीत उनके लिए संदेश है कि अरविंद केजरीवाल ही काम की राजनीति को देश के हर कोने में लेकर जाएंगे. इस शानदार जीत की लुधियाना और विसावदर की जनता को बधाई एवं पंजाब और गुजरात के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!