Harsh Vihar News : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में हुई चाकूबाजी और बाइक लूट की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी थी. घटना के बाद राहत की बात यह है कि पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से वारदात के समय लूटी गई मोटरसाइकिल और हमला करने में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार प्रताप नगर इलाके से एक युवक निकल रहा था. तभी दो युवक गौरव शर्मा और चंदन पासवान से उसका झगड़ा हो गया. यह विवाद दरअसल पुराने पैसों के लेन-देन को लेकर था. जिसमें पीड़ित अपने दोस्त प्रियंशु और गौरव के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि गौरव और चंदन ने गुस्से में आकर पीड़ित युवक पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी बाइक लूटकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही हर्ष विहार थाने की पुलिस हरकत में आई. डीसीपी आशीष मिश्रा के अनुसार घायल युवक को स्थानीय लोग पहले ही गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल पहुंचा चुके थे. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए IPC की धारा 309(4), 309(6), 311 और 3(5) के तहत केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी.
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और एसीपी जसोद सिंह मेहता की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय मुखबिरों की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान की. जल्द ही दोनों चंदन पासवान (उम्र 23 वर्ष) और गौरव शर्मा (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता चला कि आरोपी गौरव शर्मा पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है और अप्रैल 2025 में डासना जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. वहीं, पीड़ित युवक खुद भी पहले कुछ मामलों में संलिप्त रह चुका है.
इनपुट- राकेश चावला
ये भी पढ़िए - गाजियाबाद में जर्जर मकान का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत और एक घायल