Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में विश्व पर्यावरण दिवस पर चरखी दादरी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपने पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई. उन्होंने इलेक्ट्रिक कार से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर एक सकारात्मक संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें नई तकनीकों का सहारा लेना चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर सभी को प्रेरित किया.
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पांच इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस पहल का उद्देश्य वायु प्रदूषण को कम करना है. उन्होंने घोषणा की कि हरियाणा में 1 करोड़ 86 लाख पौधे लगाए जाएंगे, जो कि एक पेड़ मां के नाम मुहिम का हिस्सा है. इस अभियान के तहत पौधारोपण करने से न केवल पर्यावरण को सहेजा जाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक हरा-भरा वातावरण तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पर्यावरण दिवस पर दिल्ली को मिली 200 ई-बस, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाई झंडी
इस कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह के अलावा सांसद धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनील सांगवान और बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास भी उपस्थित रहे. उन्होंने उपस्थित लोगों को पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण का संकल्प भी दिलाया. मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक कार और बसों के कई लाभ गिनाते हुए कहा कि ये वायु प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण को भी कम करती हैं. उन्होंने बताया कि सरकार प्रदेश के 11 नगर निगमों को 375 बसें प्रदान करेगी, जिनमें से 9 नगर निगमों को पहले ही 45 बसें दी जा चुकी हैं. इसके अलावा, 2026 तक ई-बस योजना के तहत 450 और बसें खरीदी जाएंगी, जो शहरों के अंदर चलेंगी.
इस बार पर्यावरण दिवस का थीम प्लास्टिक मुक्त धरती रखा गया है. मुख्यमंत्री ने लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मियांवाकी तकनीक पर विकसित होने वाले वनों का पौधारोपण कर शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने हरित अरावली कार्ययोजना का भी शुभारंभ किया. यह योजना चार राज्यों के 29 जिलों में चल रही है, जिसमें हरियाणा के 5 जिले शामिल हैं.
Input: Pushpender Kumar