trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02851853
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली-NCR में बारिश का कहर, जलभराव और जाम से थमी रफ्तार, ऑफिस और स्कूल जाने वाले परेशान

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण लोगों का बाहर निकला मुश्किल हो गया है. सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम लगा गए है. वहीं स्कूल जाने वाले बच्चे भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement
Delhi News: दिल्ली-NCR में बारिश का कहर, जलभराव और जाम से थमी रफ्तार, ऑफिस और स्कूल जाने वाले परेशान
Zee Media Bureau|Updated: Jul 23, 2025, 12:43 PM IST
Share

Delhi News: बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश ने लोगों के लिए काफी परेशानी में डाल दिया है.  सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम के कारण ऑफिस जाने वालों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश ने दिल्ली की रफ्तार को थाम लिया है और कई इलाकों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें मध्यम से भारी बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और आंधी की चेतावनी दी गई थी. नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद सहित दिल्ली के आसपास के इलाकों में रेड अलर्ट लागू था.

सड़कों पर भरा पानी
भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आईटीओ को जोड़ने वाले तीन प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल और धीमी गति के कारण भारी जाम लग गया. हालांकि, हवाई अड्डे के आसपास भारी बारिश के बावजूद उड़ान संचालन में कोई रुकावट नहीं हुई है. मंगलवार, 22 जुलाई को हुई तेज बारिश के बाद प्रेस एनक्लेव रोड, कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास अनुव्रत मार्ग, सैनिक फार्म्स, साकेत मेट्रो स्टेशन और मथुरा रोड के पास आश्रम जैसे इलाकों में पहले से ही जलभराव की स्थिति थ.। बुधवार की बारिश ने हालात को और बिगाड़ दिया.

नोएडा का भी बारिश से बुरा हाल  
बुधवार सुबह नोएडा और पूरे एनसीआर क्षेत्र में झमाझम बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. आसमान में छाए काले बादलों और रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत दी. बीते कई दिनों से बच्चे, बुजुर्ग और कामकाजी लोग बढ़ते तापमान और पसीने भरी गर्मी से परेशान थे. सुबह होते ही बारिश ने पूरे नोएडा को अपनी चपेट में ले लिया है. सेक्टर 62, 63, 61 और लीवर चौक सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे आम लोगों को ऑफिस और स्कूल के लिए निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

लोगों को होरही दिक्कत
इंडस्ट्रियल सेक्टरों में काम करने वाले लोगों को जलभमाव के कारण दफ्तर पहुंचने में दो-दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा. कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी रही. हालांकि, बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया है, लेकिन जल निकासी की कमजोर व्यवस्था ने एक बार फिर नगर प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों को अब राहत के साथ-साथ सावधानी भी बरतनी पड़ रही है. सड़क पर इंतजार कर रहे लोगों ने कहा कि पिछले 2 घंटे से हम लोग वहां का इंतजार करने पर हमें कोई भी गाड़ी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में बहुत ही समस्या हो रही है और पूरे सड़क पर जलभराव के भी है.

.ये भी पढ़ें- CET परीक्षा को लेकर फतेहाबाद तैयार, 40 हजार परीक्षार्थियों के लिए कड़े इंतजा

कई फिट भर चुका है
गाजियाबाद में एक और जहां सुबह से पढ़ रही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. वहीं कई जगह जलभराव की सूचना भी मिल रही है. गाजियाबाद की गौशाला अंडरपास पर पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. गौशाला अंडरपास पर कई फुट पानी जमा है और ऐसे में विजयनगर से आने वाले लोगों का शहर से संपर्क टूट गया है. लोगों को आप रेलवे ओवरब्रिज के रास्ते दुदेश्वर नाथ मंदिर के लिए पहुंचना है.  गौशाला पाठक दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचने के लिए एक मुख्य रास्तों में से है. ऐसे में यहां पानी भरने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने में 4 से 5 किलोमीटर घूम कर आना पड़ रहा है. स्थानीय लोग अब यहां नगर निगम के दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि नगर निगम में अपनी तैयारी के दावे किए थे ऐसे में कुछ देर की बारिश के बाद ही यहां कई फिट पानी भर चुका है.

Input- Vijay Kumar

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}