trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02838620
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: कांवड़ यात्रा में मीट दुकानों पर लगेगा ब्रेक, करनैल सिंह बोले- बनेगा सख्त कानून

Delhi: दिल्ली में कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक घटना सामने आई है. शाहदरा के एक कांवड़ रूट पर कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने सड़क पर कांच के टुकड़ा बिखरा हुआ रखा था. इसको लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने पूरी जानकारी मांगी है.

Advertisement
Delhi News: कांवड़ यात्रा में मीट दुकानों पर लगेगा ब्रेक, करनैल सिंह बोले- बनेगा सख्त कानून
Zee News Desk|Updated: Jul 13, 2025, 07:02 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली में कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक घटना सामने आई है. शनिवार को शाहदरा के एक कांवड़ रूट पर कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने सड़क पर कांच के टुकड़े बिखेर दिए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. यह कृत्य न केवल आमजन की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता था, बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने वाला था.

PWD और MCD की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग (PWD) और नगर निगम (MCD) की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और सफाई अभियान शुरू कर दिया. सड़क को पूरी तरह से कांच के टुकड़ों से मुक्त किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की चोट न पहुंचे. PWD के जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर इस मामले में सीमापुरी थाना में FIR दर्ज की गई है. मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 (सार्वजनिक शांति भंग करना) और 299 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाना) के तहत दर्ज किया गया है.

CM रेखा गुप्ता ने मांगी रिपोर्ट
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट तलब की है. दिल्ली पुलिस की टीमें इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. जांच में तेजी लाते हुए संभावित साजिश की सभी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सब साथ होंगे तो BJP सरकार झुकेगी, अनंगपुर बचाओ महापंचायत में सौरभ भारद्वाज की हुंकार

कपिल मिश्रा और कर्नैल सिंह का बयान
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, भाजपा विधायक कर्नैल सिंह ने कहा कि कुछ तत्व दिल्ली में भय और अराजकता का माहौल पैदा करना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब हम दूसरे धर्मों का सम्मान करते हैं, तो हमें उम्मीद है कि हमारी आस्था का भी सम्मान किया जाए. कर्नैल सिंह ने यह भी बताया कि उनकी विधानसभा में किसी भी मीट दुकान को कांवड़ यात्रा के दौरान नहीं खुलने दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, सभी दुकानों की नेम प्लेट की जांच की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को भ्रम न हो. भाजपा विधायक ने कहा कि अगले सील की कांवड़ यात्रा तक, कांवड़ रूट पर मीट दुकानों को बंद रखने के लिए एक नया कानून लाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि इससे धार्मिक यात्राओं के दौरान भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा.

Input- BHUPESH PRATAP

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}