trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02817183
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: यमुनापार के अस्पताल में युवती से छेड़छाड़ के बाद मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Delhi: दिल्ली के जगप्रवेश चन्द्र अस्पताल में भर्ती एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई. इसके बाद लड़की का इलाज के दौरान मौत हो गया. इस मामले में न्यू उस्मानपुर में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा चुका है

Advertisement
Delhi News: यमुनापार के अस्पताल में युवती से छेड़छाड़ के बाद मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
Akanchha Singh|Updated: Jun 26, 2025, 04:13 PM IST
Share

Delhi News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुनापार न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र स्थित जगप्रवेश चन्द्र अस्पताल में भर्ती एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई, जिसके बाद अब उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले में पहले ही थाना न्यू उस्मानपुर में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा चुका है, लेकिन अब पीड़िता की मृत्यु के बाद केस में और गंभीर धाराएं जोड़े जाने की संभावना है.

कैसे हुई मौत 
उत्तर पूर्वी दिल्ली के DCP आशीष मिश्रा नें बताया की 21 जून को एक युवती को इलाज के लिए जगप्रवेश चन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 23 जून को जब वह वार्ड से बाहर निकली, तभी उसके साथ अस्पताल के अंदर ही छेड़छाड़ की घटना हुई. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. घटना के बाद युवती की हालत बिगड़ने पर उसे दिलशाद गार्डन के गुरुतेग बहादुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वही इस मामले में आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब पोस्मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले की आगे की कारवाई की जाएगी. आरोपी की पहचान मोहम्मद फैज पुत्र मोहम्मद सईद निवासी कच्ची खजूरी के रूप में हुई है. वहीं उम्र 23 साल है. यमुनापार के शास्त्री पार्क इलाके स्थित जगप्रवेश चन्द्र अस्पताल में भर्ती महिला के साथ छेड़छाड़ के बाद हुई मौत की घटना पर स्थानीय विधायक चौधरी जुबेर अहमद ने अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठाया है.

अस्पताल पर उठे सवाल
उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती महिला के साथ छेड़छाड़ होना शर्मनाक घटना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार है और इस तरीके का गंदा काम अस्पताल में हुआ है. 2013 में निर्भया कांड के बाद भी अगर इस तरीके का काम हो रहे हैं तो सरकार और प्रशासन पर सवाल उठता है.

ये भी पढ़ें- इंदिरापुरम में नकली ऑर्थो गद्दों का भंडाफोड़,कंपनी ने पुलिस के साथ मिलकर की छापेमारी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में जांच होनी चाहिए कि आखिर घटना के वक्त सीसीटीवी क्यों नहीं चल रहा था. गार्ड, डॉक्टर, जगप्रवेश चंद्र पुलिस की चौकी में बैठा पुलिसकर्मी उस वक्त कहां लापता थे. AAP विधायक ने कहा कि जगप्रवेश चंद्र अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली एजेंसी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार पूरी तरीके से फेल साबित हुई है. वह अब तक काम के मोड में नहीं आई है. सरकार पूरी तरीके से वीफल हो गई है. उन्होंने मांग की है की गिरफ्तार आरोपी को भी सख्त सजा मिलनी चाहिए. चौधरी जुबेर अहमद ने बताया कि इस पूरी घटना को लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन से बात की है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि महिला के साथ छेड़छाड़ हुआ था. आगे की जांच के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Input- Rakesh Kumar

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}