trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02838561
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Haryana News: सब साथ होंगे तो BJP सरकार झुकेगी, अनंगपुर बचाओ महापंचायत में सौरभ भारद्वाज की हुंकार

Saurabh Bhardwaj: हरियाणा के अनंगपुर गांव को बचाने के लिए आयोजित महापंचायत में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ. मंडल का नेतृत्व कर रहे AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सभी को एकजुट होने को कहा. 

Advertisement
Haryana News: सब साथ होंगे तो BJP सरकार झुकेगी, अनंगपुर बचाओ महापंचायत में सौरभ भारद्वाज की हुंकार
Akanchha Singh|Updated: Jul 13, 2025, 06:04 PM IST
Share

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अनंगपुर गांव को बचाने के लिए रविवार को आयोजित महापंचायत में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सभी को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि 1300 साल पुरानी अनंगपुर गांव की विरासत को मिटाने की साजिश के खिलाफ अब गांव-देहात एकजुट हैं. जब सब साथ होंगे, तो बीजेपी सरकार को झुकना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 3 काले कानूनों के खिलाफ किसानों ने एकजुटता दिखाई तो केंद्र सरकार को कानून वापस लेना पड़ा. अगर केंद्र सरकार अपने फायदे के लिए अध्यादेश लाकर कोर्ट का फैसला पलट सकती है, तो लाखों लोगों को बचाने के लिए भी अध्यादेश ला सकती है. 

फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में रविवार को आयोजित महापंचायत को संबोधित करते हुए AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज से 3 साल पहले किसानों ने केंद्र सरकार के काले कानूनों के खिलाफ अपनी लड़ाई शुरू की थी. पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आकर बैठ गए. मीडिया ने किसान को नहीं दिखाया, मगर वह डटे रहे. गर्मी-सर्दी झेली, बरसात में सब कुछ भीग गया, 600 किसान मर गए, फिर भी किसान डटे रहे और 1 साल बाद केंद्र सरकार को हार माननी पड़ी और किसान जीत गए. 

सरकार गांव वालों के खिलाफ मुकदमे लड़ कर उन्हें हरा रही है
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अनंगपुर गांव को बचाने के लिए हम सबको एक लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी और इसके लिए हम सभी को तैयार होना पड़ेगा. अगर हम सभी एकजुट रहेंगे, तो जीतेंगे और सरकार को झुकना पड़ेगा. आज सरकार हर जगह एक बहाना बनाती है कि कोर्ट का आदेश आ गया, लेकिन कोर्ट तो सरकार ही गई थी. कोर्ट में सरकार गांव वालों के खिलाफ गई थी. एक तरफ सरकार लड़ेगी, दूसरी तरफ गांव वाले, तो सरकार ही जीतेगी, क्योंकि सरकार के पास बड़े-बड़े वकील हैं. गांव वाला तो हारेगा. सरकार को गांव वालों के लिए लड़ना चाहिए. सरकार को गांव वालों की तरफ से मुकदमे लड़ने चाहिए, लेकिन आज सरकार गांव वालों के खिलाफ मुकदमे लड़ कर उन्हें हरा रही है.

SC ने जब दिल्ली की चुनी हुई सरकार को ताकत देने का आदेश दिया
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जब दिल्ली की चुनी हुई सरकार को ताकत देने का आदेश दिया, तो 1 हफ्ते के अंदर केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कानून बनाया, लेकिन सरकार को यह पसंद नहीं आया और एक हफ्ते में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट दिया. जब सरकार को अपने मन की करनी होती है, तो न कोई हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट नहीं होता है. केंद्र सरकार 1 हफ्ते के अंदर अध्यादेश लाती है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट देती है. केंद्र सरकार जिस दिन चाहे, कोर्ट का आदेश पलट सकती है. आज सरकार कोर्ट का नाम इसलिए ले रही है, क्योंकि कोर्ट जो कर रहा है, उसमें सरकार को फायदा दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- CM सैनी ने दिए सख्त निर्देश, 5 अफसरों पर गिरी गाज, लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई

सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं सब से एक वादा चाहता हूं. मैं और AAP के कई विधायक साथी यहां आए हैं. हम वादा करते हैं कि जिस दिन बुलडोजर अनंगपुर गांव में आएगा. एक आवाज कर देना. दिल्ली से पूरी AAP अनंगपुर गांव में खड़ी होगी. अगर हम सब अनंगपुर गांव में बुलडोजर के सामने खड़े हो गए, तो किसी में इतनी ताकत नहीं कि वह हमें हिला सके. केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार जिस तरह लाखों लोगों को बेघर करना चाह रही है. उसमें बड़ी संख्या में हमारे गुर्जर समाज और गांव-देहात के भाई शामिल हैं. अगर केंद्र सरकार अपने फायदे के लिए अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट सकती है, तो लाखों लोगों को बचाने के लिए भी अध्यादेश लाया जा.।  प्रतिनिधि मंडल में ब्रह्म सिंह तंवर, महाबल मिश्रा, सहीराम पहलवान, रमेश पहलवान, कृष्ण जाखड़ समेत गुर्जर समाज के पार्षद शामिल रहे. सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि आज अनंगपुर गांव में भाजपा सरकार के बुलडोजर के खिलाफ हुई महापंचायत, इस लड़ाई में हम सब मजबूती से अनंगपुर गांव के लोगो के साथ है. 1300 साल पुरानी विरासत को मिटाने की साजिश के खिलाफ अब गांव-देहात एकजुट हैं. जब सब साथ होंगे, तो बीजेपी सरकार को झुकना ही पड़ेगा.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}