Delhi Khari Baoli: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध का असर देश पर पड़ने लगा है, जहां ड्राई फ्रूट्स की कीमतों पर पड़ रहा है. भारत के सूखे मेवों के बाजार पर में ड्राइ फ्रूट्स के दामों में इजाफा साफ दिखाई दे रहा है. दिल्ली का खारी बावली बाजार जो देश के सबसे बड़े सूखे मेवों के बाजारों में से एक है. जहां सबसे ज्यादा खजूर, मामरा बादाम और पिस्ता खासतौर पर ईरान से आते हैं.
बता दें कि खारी बावली दिल्ली में चांदनी चौक के पास स्थित एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार है. यह 17वीं शताब्दी से मौजूद है और मसालों, मेवों, जड़ी-बूटियों, और खाद्य पदार्थों के लिए प्रसिद्ध है. ईरान और इजरायल के युद्ध का असर मेवों के बढ़ते दाम पर दिखने लगा है.
खारी बावली मार्केट एक स्थानीय व्यापारी सुधीर ने बताया कि ईरान से आने वाले सूखे मेवे जैसे कि पिस्ता, बादाम और किशमिश की कीमतें में पिछले कुछ समय में बड़ा उछाल आया है. मामरा बादाम करीब 450 रुपए प्रति किलो महंगा हो गया है, पिस्ता 200 से 250 रूपये किलो महंगा हो गया है. जब तक दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति सामान्य नहीं होगी, इसी तरह जो मेवों के दाम में बढ़ोतरी रहेगी. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान, ईरान से यहां पर ड्राई फ्रूट्स आते हैं. अंजीर महंगी हो गई है और 200 से ढाई सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से सभी तरह के मेवों पर दाम बढ़ गए हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में गड्ढों को भरने का काम जारी, शाम तक भर दिए जाएंगे सभी गड्ढे
वहीं संदीप जोकि खारी बावली में थोक का व्यापार करते हैं. उनका कहना है कि 15 प्रतिशत ड्राई फ्रूट के दामों में बढ़ोतरी हुई है. बढ़ती कीमतों के कारण ग्राहकों की संख्या में कमी आई है. मौजूदा समय में मामरा बादाम बाजार में 3800 प्रति केजी मिल रहा है, थोक मार्केट में मामरा बादाम के दाम 2500 रुपये किलो के हिसाब से पहुंच गए हैं. जबकि ईरान से आने वाले पिस्ता का दाम 1700 पहुंच गया है जो कि 1400 रुपये था. वहीं मार्केट में पिस्ता 3300 से 3800 रुपये प्रति है. ईरानी किशमिश भी बाजार में आती है, उसके दामों में भी तेजी आई है.
INPUT: DAVESH KUMAR