trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02823682
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: कमला मार्केट पुलिस ने लूट के आरोप में दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे दोस्ती के बहाने जी.बी. रोड पर ले जाकर दो महिलाओं के हवाले कर दिया. जहां उन महिलाओं ने युवक से 10,000 रुपये लूट लिए.  

Advertisement
Delhi News: कमला मार्केट पुलिस ने लूट के आरोप में दो महिलाओं को किया गिरफ्तार
Deepak Yadav|Updated: Jul 02, 2025, 01:23 PM IST
Share

Delhi Crime: दिल्ली के कमला मार्केट थाना पुलिस ने हाल ही में एक युवा यात्री से 10,000 रुपये की लूट के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोमा (58 वर्ष) और सकीना (38 वर्ष) के रूप में हुई. यह घटना 30 जून को हुई थी, जब पीड़ित अपने गृहनगर जा रहा था.

पीड़ित ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे दोस्ती के बहाने जी.बी. रोड पर ले जाकर दो महिलाओं के हवाले कर दिया. वहां, रोमा और सकीना ने उस पर हमला किया और उसकी जेब से 10,000 रुपये निकाल लिए. यह सुनकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की. कमला मार्केट थाने में धारा 309(4)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी और सहायक पुलिस आयुक्त ने एक विशेष टीम गठित की. इस टीम ने स्थानीय सूत्रों और तकनीकी जानकारी का उपयोग करते हुए तेजी से जांच शुरू की. 

ये भी पढ़ें: सराय काले खां के पास मुठभेड़ में बदमाश घायल, बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई एसीपी की जान

गहन छानबीन के बाद, पुलिस ने रोमा और सकीना को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान, दोनों ने अपने अपराध को कबूल किया. पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई पूरी राशि और पीड़ित का पर्स भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार की गई महिला रोमा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. वह पहले भी हत्या, अपहरण और आईटीपी एक्ट के तहत विभिन्न मामलों में शामिल रही है. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं. पुलिस अब उस पुरुष साथी की तलाश कर रही है, जिसने पीड़ित को धोखे से जी.बी. रोड पर ले जाकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच जारी है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}