trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02823060
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Kawad Yatra 2025: दिल्ली में कांवड़ियों को मिलेंगे तीन फायदे, सरकार ने लिया फैसला

Kawad Yatra 2025: दिल्ली की भाजपा सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए तीन महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. यह बदलाव कांवड़ियों के लिए यात्रा को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं. पहले बदलाव के तहत ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर दिया गया है. इसके साथ ही दो नए बदलाव किए गए हैं. 

Advertisement
Kawad Yatra 2025: दिल्ली में कांवड़ियों को मिलेंगे तीन फायदे, सरकार ने लिया फैसला
Renu Akarniya|Updated: Jul 01, 2025, 10:20 PM IST
Share

Kawad Yatra 2025: सावन माह में भगवान शिव की पवित्र कांवड़ यात्रा हर साल श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से मनाई जाती है. इस साल भी भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दिल्ली की रेखा सरकार ने इस यात्रा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान सुविधाएं मिलेंगी. मंत्री कपिल मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी साझा की.   

दिल्ली में कांवड़ियों को मिलेंगे पैसे
कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए तीन महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. यह बदलाव कांवड़ियों के लिए यात्रा को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं. पहले बदलाव के तहत ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर दिया गया है. अब, श्रद्धालुओं के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से पैसे का ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके रजिस्ट्रेशन 30 जून से शुरू हो गए हैं.  

कांवड़ शिविरों में मिलेगी फ्री बिजली
दूसरा महत्वपूर्ण बदलाव कांवड़ शिविरों में बिजली की सुविधा को लेकर है. अब तक कांवड़ शिविरों में बिजली का बिल बहुत अधिक आता था, जिसे ध्यान में रखते हुए 1200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त कर दी गई है. इसके अलावा, बिजली का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी 25 फीसदी तक घटा दिया गया है. इससे कांवड़ समितियों को बड़ी राहत मिलेगी. 

सिंगल विंडो क्लियरेंस 
तीसरा बदलाव सिंगल विंडो क्लियरेंस का है. अब कांवड़ियों को अनुमति लेने के लिए कई बार दौड़भाग नहीं करनी पड़ेगी. उन्हें केवल डीएम ऑफिस में एक बार अनुमति लेनी होगी, जिससे प्रक्रिया सरल और तेज हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली-मेरठ रूट पर मांस और शराब की दुकानें होगी बंद

कांवड़ यात्रा का धार्मिक महत्व
कांवड़ यात्रा हिंदू धर्म की एक प्रमुख धार्मिक यात्रा है, जो श्रावण माह (जुलाई-अगस्त) में भगवान शिव के भक्तों द्वारा की जाती है. श्रद्धालु गंगा नदी से जल भरकर उसे अपने स्थानीय शिव मंदिरों में अर्पित करते हैं. यह यात्रा आस्था, तपस्या और आत्मशुद्धि का प्रतीक मानी जाती है. भक्त यात्रा के दौरान उपवास रखते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं और 'बोल बम' के जयघोष लगाते हैं. यह यात्रा शिव को प्रसन्न करने और मनोकामनाएं पूरी करने का माध्यम है. इस दौरान सामूहिकता, अनुशासन और धार्मिक ऊर्जा की झलक देखने को मिलती है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}