trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02809042
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: ACB के सामने पेश हुए मनीष सिसोदिया, कहा- मामला भाजपा की राजनीति से प्रेरित

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम हुआ है और उनके कार्यकाल में शानदार क्लासरूम और स्कूल बनाए गए. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ दर्ज मामला भाजपा की राजनीति से प्रेरित है और वह एसीबी के खिलाफ अपना पक्ष रखेंगे.

Advertisement
Delhi News: ACB के सामने पेश हुए मनीष सिसोदिया, कहा- मामला भाजपा की राजनीति से प्रेरित
Deepak Yadav|Updated: Jun 20, 2025, 01:38 PM IST
Share

Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर विपक्ष के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने के लिए एजेंसियों का 'दुरुपयोग' करने का आरोप लगाया. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के क्लासरूम घोटाले के एक मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के समक्ष पेश हुए.

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम हुआ है और उनके कार्यकाल में शानदार क्लासरूम और स्कूल बनाए गए. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ दर्ज मामला भाजपा की राजनीति से प्रेरित है और वह एसीबी के खिलाफ अपना पक्ष रखेंगे. उन्होंने आगे भाजपा सांसद मनोज तिवारी का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने इसी मामले से संबंधित आरोप उनके खिलाफ लगाए थे.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल को पंजाब से आना पड़ेगा, दिल्ली को भगोड़े नेताओं की जरूरत नहीं- रेखा गुप्ता

मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि देखिए, दिल्ली में बेहतरीन स्कूल बने हैं और बेहतरीन शिक्षा दी जाती है, लेकिन भाजपा राजनीति से प्रेरित होकर अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है और एफआईआर दर्ज करती है. यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित मामला है और मैं एसीबी के सामने अपनी बात रखूंगा. भाजपा ने सभी एजेंसियों का दुरुपयोग किया और प्रत्येक नेता की जिंदगी खंगाली, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. वे केवल फर्जी एफआईआर दर्ज करते हैं, इस मामले में भी ऐसा ही होगा. मैं एक बात कहना चाहता हूं कि मनोज तिवारी ने मेरे खिलाफ ये आरोप लगाए थे, लेकिन जब मैंने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया, तो वे जमानत पर बाहर हैं. इसमें मनोज तिवारी भी आरोपों से भाग रहे हैं, मुझे आश्चर्य है कि भाजपा ऐसा क्यों कर रही है.

5 जून को दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने इंजीनियरों, ठेकेदारों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित लगभग 20 व्यक्तियों के बयान दर्ज किए हैं. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने एक आर्किटेक्ट से भी पूछताछ की है, जिसके बैंक खाते में ठेकेदारों से कथित तौर पर पैसे आए थे. उल्लेखनीय है कि इस सरकारी परियोजना में आधिकारिक तौर पर किसी आर्किटेक्ट की नियुक्ति नहीं की गई थी, जिससे गंभीर सवाल उठ रहे हैं कि आर्किटेक्ट के खाते में पैसे कैसे और क्यों ट्रांसफर किए गए. यह वित्तीय सुराग अब जांच का अहम पहलू बन गया है.

 

Read More
{}{}