Delhi News: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर और स्टूडेंट ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में हॉस्टल, इंफ्रास्ट्रक्चर और टीजिंग की समस्या को लेकर अपनी समस्याएं शेयर की.
छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि अस्पताल में कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत खराब है. 1250 कैपेसिटी के हॉस्टल में 3200 से ज्यादा स्टूडेंट्स रहने को मजबूर है. लड़कियों के लिए कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था भी ठीक नहीं है. आए दिन इव टीजिंग और लूटपाट जैसी घटनाएं भी सामने आती रहती हैं, क्योंकि कॉलेज में बड़ी संख्या में अतिक्रमण की समस्या हो गई है.
छात्रों से मुलाकात के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों ने कभी अस्पताल और वहां के एडमिनिस्ट्रेशन और मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया. मौलाना आजाद जैसा कॉलेज की इतनी बुरी स्थिति सब बयां कर रही है.जिस हॉस्टल में 1250 बच्चों के कैपेसिटी हो, वहां 3200 बच्चे रह रहे हैं. कभी कोई रिपेयरिंग का काम नहीं हुआ है. हॉस्टल रेनोवेशन और एक्सटेंशन का काम नहीं होना अपने आप में शर्मनाक है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही नए हॉस्टल बनेंगे, इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जाएगा और अतिक्रमण को खत्म किया जाएगा. इससे पहले LG वीके सक्सेना, स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज सिंह और सीएम ने मीटिंग की थी, जिसमें दिल्ली के अस्पतालों में एंक्रोचमेंट को खत्म करने का आदेश जारी किया गया था.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindiहर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!