Haryana News: हरियाणा में लूट, हत्या, फायरिंग और रंगदारी मांगने की घटनाएं जैसे आम हो चली हैं. भले ही सरकार कई बार घुड़की दे चुकी है कि या तो अपराध छोड़ दें या हरियाणा, लेकिन बदमाशों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी हैं. क्राइम जारी है. जींद में रामपुरा रोड पर गुरुवार रात हमलावरों ने बजे बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष के बेटे पर चाकू से हमलाकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के वक्त वह साले और दोस्त डॉ. अनिल शर्मा के साथ घर लौट रहा था. घटना से नाराज पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार जाम लगाएगा.
दरअसल सफीदों के मुआना निवासी बीजेपी नेता के बेटे विकास शर्मा रात को दो अन्य लोगों के साथ लौट रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें घेर कर हमला कर दिया. हमलावरों ने विकास के दिल समेत तीन जगह चाकू से हमला कर दिया. विकास के साथ मौजूद दोनों लोग भी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां विकास को मृत घोषित कर दिया गया. विकास का सफीदों में प्राइवेट अस्पताल है. सफीदों पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, लेकिन जींद पुलिस ने रात से ही हर जगह छापेमारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: 5 करोड़ दे दो नहीं तो तेरे बेटे-बेटी को जान से मार दूंगा, कपिल सांगवान ने दी कारोबारी को धमकी
घटना से ब्राह्मण समाज में रोष
मृतक डॉक्टर के भाई ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत उनके भाई की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि यदि हत्यारे 24 घंटों के भीतर नहीं पकड़े गए तो वे सड़क जाम कर देंगे.मृतक के परिवार ने स्पष्ट किया है कि न तो कोई फिरौती मांगी गई थी और न ही किसी से कोई दुश्मनी थी. इस घटना ने पूरे ब्राह्मण समाज में आक्रोश पैदा कर दिया है.