Jhilmil News: शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अब बारिश के मौसम में अंडरपास के पानी से जूझना नहीं पड़ेगा. क्षेत्रीय विधायक संजय गोयल ने इस समस्या को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया है. वह लगातार अपने क्षेत्र के अंडरपासों का निरीक्षण कर रहे हैं और जमीन पर उतरकर हालात का जायजा ले रहे हैं. शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 7 अंडरपास हैं, जो हजारों लोगों की रोजाना की आवाजाही का जरिया हैं. इनमें से झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र के पास बना अंडरपास विशेष रूप से अहम है क्योंकि यह न केवल औद्योगिक इलाके को जोड़ता है, बल्कि उत्तर-पूर्व दिल्ली के लोगों के लिए अस्पतालों और सेंट्रल दिल्ली की ओर जाने का मुख्य मार्ग भी है.
विधायक संजय गोयल ने इस अंडरपास का हाल ही में औचक निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि अंडरपास में जमी सिल्ट (कीचड़ और गंदगी) की सफाई का काम जारी है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. अधिकारियों ने बताया कि सिल्ट वर्षों से जमी हुई है, जिसे हटाना आसान नहीं है लेकिन टीम लगातार काम कर रही है और जल्द ही अंडरपास को पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा. संजय गोयल ने बताया कि पहले बारिश में यहां 4 से 5 फीट तक पानी भर जाता था, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता था. मरीजों, बुजुर्गों और कामकाजी लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. सफाई व्यवस्था और जल निकासी में तेजी लाई गई है.
संजय गोयल ने ये भी कहा कि यह अंडरपास केवल एक सड़क नहीं, बल्कि लाखों लोगों की जिंदगी से जुड़ी उम्मीद है. यहां से स्वामी दयानंद हॉस्पिटल, गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तक जाना आसान होता है. साथ ही विकास मार्ग, पटपड़गंज, आईटीओ और नई दिल्ली जैसे इलाकों में जाने वालों के लिए भी यही सबसे सीधा रास्ता है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि शाहदरा में बारिश विकास की राह रोके नहीं. हर अंडरपास पर नजर है और हर समस्या का समाधान तय है.
इनपुट- राजकुमार भाटी
ये भी पढ़िए- बॉटनिकल गार्डन-कालकाजी मंदिर के बीच इस लाइन की सेवाएं विलंबित, DMRC ने दी जानकारी