Delhi News: दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम की धमकी मिली है.
दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची. आगे की जांच जारी है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पिछले तीन दिनों में राष्ट्रीय राजधानी के लगभग दस स्कूलों और एक कॉलेज को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और अस्थायी रूप से कॉलेज बंद कर दिए गए. पुलिस के अनुसार बम की धमकी भरे पत्र में लिखा था कि नमस्ते, मैं आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने स्कूल की कक्षाओं में कई विस्फोटक उपकरण (ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं. विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से काले प्लास्टिक के थैलों में छिपाया गया है. मैं आपमें से हर एक को इस दुनिया से मिटा दूंगा. एक भी जीवित नहीं बचेगा. जब मैं समाचार देखूंगा तो मुझे बहुत हंसी आएगी, क्योंकि मैं देखूंगा कि माता-पिता स्कूल में आ रहे हैं और उन्हें अपने बच्चों के ठंडे, क्षत-विक्षत शरीर दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में मौसम खेल रहा खेल, कभी धूप तो कभी बारिश, 24 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम
आप सभी कष्ट सहने के लायक हैं. मुझे सचमुच अपने जीवन से नफरत है, मैं इस खबर के बाद आत्महत्या कर लूंगा, अपना गला और कलाई काट लूंगा. मुझे कभी भी सही मायने में मदद नहीं मिली, मनोचिकित्सकों, मनोवैज्ञानिकों, किसी ने कभी परवाह नहीं की और कोई कभी परवाह नहीं करेगा. आप केवल असहाय और अज्ञानी मनुष्यों के इलाज के बारे में परवाह करते हैं, मनोचिकित्सक आपको कभी नहीं बताते कि वे दवाएं आपके अंगों को बर्बाद कर देती हैं या वे घृणित वजन बढ़ा देती हैं. आप लोगों का दिमाग धोते हैं यह सोचने के लिए कि मनोरोग दवाएं उनकी मदद कर सकती हैं. लेकिन वे नहीं करती हैं. मैं इसका जीता जागता सबूत हूं कि वे नहीं करती हैं. आप सभी इसके लायक हैं. आप भी मेरी तरह कष्ट सहने के लायक हैं. पत्र में लिखा है.