trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02818349
Home >>दिल्ली/एनसीआर कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र में नगर परिषद ने हटाया अवैध कब्जा, रेहड़ी वालों ने पार्षद पर लगाए गंभीर आरोप

Kurukshetra Sector-13: कुरुक्षेत्र सेक्टर-13 की मार्केट में नगर परिषद ने भारी पुलिस बल के साथ अवैध कब्जा हटाया. इस कार्रवाई के बाद रेहड़ी फड़ी वालों ने भाजपा पार्षद सतीश गर्ग पर अवैध रूप से पैसे लेने और न देने पर रेहड़ियां हटवाने का आरोप लगाया. मामले पर जांच की मांग उठी है.

Advertisement
कुरुक्षेत्र में नगर परिषद ने हटाया अवैध कब्जा, रेहड़ी वालों ने पार्षद पर लगाए गंभीर आरोप
कुरुक्षेत्र में नगर परिषद ने हटाया अवैध कब्जा, रेहड़ी वालों ने पार्षद पर लगाए गंभीर आरोप
Zee News Desk|Updated: Jun 27, 2025, 03:34 PM IST
Share

Kurukshetra : कुरुक्षेत्र के सेक्टर-13 की मार्केट में नगर परिषद ने अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. नगर परिषद की टीम ने कई रेहड़ियों और फड़ वालों को हटाया, जिससे स्थानीय दुकानदारों और रेहड़ी लगाने वालों में हड़कंप मच गया. इस कार्रवाई के बाद रेहड़ी और फड़ी चलाने वाले लोगों ने भाजपा के नगर पार्षद सतीश गर्ग पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि पार्षद सतीश गर्ग उनसे अवैध रूप से पैसे वसूलते थे ताकि वे इस स्थान पर रेहड़ी लगा सकें. आरोप है कि जिन्होंने पैसे नहीं दिए, उनकी रेहड़ियों को हटवा दिया गया.

जानकारी के अनुसार एक रेहड़ी संचालक ने कहा कि मैं यहां पिछले कई सालों से सब्जी बेचता हूं. मेरा पूरा परिवार इसी आमदनी पर चलता है. जब मैंने पैसे देने से मना किया तो मेरी रेहड़ी को जबरन हटवा दिया गया. अब हम अपने परिवार का गुजारा कैसे करेंगे. लोगों का कहना है कि यह स्थान उनके जीवन यापन का साधन था. अब जब बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए नगर परिषद ने उन्हें हटाया है, तो उनका जीवन संकट में आ गया है. वहीं, लोगों ने मांग की कि प्रशासन या सरकार उनकी पुकार सुने और उन्हें फिर से रोजगार का स्थान दिया जाए.

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि नगर परिषद ने पुलिस से सहायता मांगी थी. इसी के चलते पुलिस टीम सेक्टर-13 पहुंची और नगर परिषद की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई. पुलिस का कहना है कि उन्होंने केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम किया है. फिलहाल नगर परिषद और पार्षद सतीश गर्ग की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं, रेहड़ी वालों की नाराजगी और आरोपों के बाद स्थानीय लोगों में भी चर्चा का माहौल है.

इनपुट- दर्शन कैत

ये भी पढ़िए-  250 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

Read More
{}{}