trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02801352
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: न्यू मुस्तफाबाद में सोशल पोस्ट बना दुश्मनी की जड़, दुकान पर चली गोलियां, तीन गिरफ्तार

Dayalpur Police News: दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद में एक दुकान के बाहर खड़े कुछ अज्ञात युवकों ने अचानक दो राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने न सिर्फ फॉरेंसिक टीम को बुलाया, बल्कि घटनास्थल से सबूत भी जुटाए.

Advertisement
Delhi News: न्यू मुस्तफाबाद में सोशल पोस्ट बना दुश्मनी की जड़, दुकान पर चली गोलियां, तीन गिरफ्तार
Delhi News: न्यू मुस्तफाबाद में सोशल पोस्ट बना दुश्मनी की जड़, दुकान पर चली गोलियां, तीन गिरफ्तार
Zee News Desk|Updated: Jun 15, 2025, 09:48 AM IST
Share

Mustafabad News: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के न्यू मुस्तफाबाद इलाके में एक दुकान पर हुई फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. पुलिस की तेज कार्रवाई से कुछ ही घंटों में पूरा मामला सामने आ गया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. चौंकाने वाली बात ये रही कि इस फायरिंग की जड़ एक सोशल मीडिया पोस्ट था, जो आपसी रंजिश का कारण बना.

क्या है पूरा मामला
पूरा मामला थाना दयालपुर क्षेत्र के गली नंबर छह न्यू मुस्तफाबाद का है. जहां 27 वर्षीय शाकिर की दुकान पर दो अज्ञात लड़कों ने गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए. शाकिर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने आईपीसी की धारा 324(6) बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में जुटी थाना दयालपुर की टीम ने इंस्पेक्टर परमवीर दहिया के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय स्तर पर गुप्त सूचनाएं जुटाईं. जल्द ही पता चला कि फायरिंग करने वाले युवक शिकायतकर्ता शाकिर के छोटे भाई सारिक से पहले से रंजिश रखते थे. यह रंजिश सोशल मीडिया पर डाली गई एक विवादित पोस्ट को लेकर शुरू हुई थी, जिसमें कुछ आपत्तिजनक बातें कही गई थीं. इसी पोस्ट को लेकर दोनों पक्षों में बहस और झगड़ा हुआ था.

घटना में शामिल तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनस उर्फ मॉडल (निवासी गली नंबर 9, न्यू मुस्तफाबाद), जीशान (निवासी नेहरू विहार) और एक 17 वर्षीय नाबालिग शामिल है. तीनों के पास से दो देसी पिस्तौल और दो फायर किए गए कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उन्होंने प्लान बनाकर सारिक के बड़े भाई शाकिर की दुकान पर फायरिंग की थी. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि हथियार कहां से आए और क्या इस घटना के पीछे किसी गैंग या ग्रुप का हाथ है.

इनपुट- राकेश चावला

ये भी पढ़िए-  Quiz Q&A: हरियाणा के इस मंदिर में महिलाओं का जाना क्यों है मना?

Read More
{}{}