Delhi News Hindi : मटियाला विधानसभा स्थित नंगली डेयरी के लोग घरों पर बुलडोजर चलने के डर के साए में जी रहे हैं. मंगलवार को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने इन झुग्गीवासियों से मुलाकात की. उन्होंने उनकी व्यथा सुनने के बाद भरोसा दिया कि उनकी पार्टी घरों को बचाने की लड़ाई सड़क से लेकर सदन और कोर्ट तक लड़ेगी. आतिशी ने कहा कि नंगली डेयरी के लोगों के सिर से छत छीनने के लिए बीजेपी आमादा है.
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि नंगली डेयरी के लोगों से मुलाकात के दौरान उनकी आंखों में डर और दिल में बेबसी साफ दिखी. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा, मैं सालों से यहां रह रही हूं. मेरे घर में कोई भी नहीं हैं. अपनी जिंदगीभर की पूंजी से जो छोटा सा आशियाना बनाया था, क्या अब उसे अपनी आंखों के सामने टूटते देखना पड़ेगा?
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही झुग्गियों को तोड़ने का काम शुरू हो चुका है. भूमिहीन कैंप, मद्रासी कैंप, वजीरपुर में झुग्गियों को तोड़ने के बाद अब बीजेपी की बुरी नजर मटियाला विधानसभा के नंगली डेयरी में स्थित गरीबों के घरों पर पड़ी है. यहां के घरों को तोड़ने के लिए सरकार ने नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा कि गरीब विरोधी भाजपा सरकार दिल्ली से गरीबों को भगाना चाहती है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार सिर्फ दीवारें नहीं तोड़ रही, बल्कि गरीबों के सपनों, उनके भरोसे और अस्तित्व को भी कुचल रही है. हम सड़क से लेकर सदन तक इन बेघर किए जा रहे लोगों की आवाज बनेंगे. आम आदमी पार्टी हर हाल में झुग्गीवासियों के साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ें: अस्पताल के मुद्दे पर नाराज राव इंद्रजीत बोले-रामगढ़ भगवानपुर के लोग उम्मीद न रखें
बीजेपी के सारे वादे झूठे
आतिशी ने बताया कि वह मटियाला विधानसभा में लोगों से मिलने गई थीं. वहां लोगों की आंखों में डर और दिल में बेबसी दिखी. उन्होंने कहा, हम सरकार में रहे या विपक्ष में, आम आदमी पार्टी के नेताओं के शरीर में जब तक सांस बाकी है, गरीबों के लिए लड़ते रहेंगे. हम गरीबों के साथ पहले भी खड़े थे, आज भी खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. आतिशी ने कहा कि भाजपा गरीब विरोधी काम कर रही है. चुनाव से पहले भाजपा के बड़े-बड़े नेता झुग्गियों में गए, वहां उन्होंने खाना खाया, बच्चों के साथ कैरम खेला और वादा किया कि जहां झुग्गी वहां मकान देंगे, लेकिन सच्चाई ये है कि बीजेपी सरकार ने जहां झुग्गी वहां मैदान बना दिया. चुनाव जीतने के बाद बीजेपी सरकार एक-एक करके झुग्गियों को तोड़ रही है, गरीबों को बेघर कर रही है. चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं द्वारा किए गए सारे वादे झूठे निकले.
ये भी पढ़ें: क्या BJP के लिए बच्चों की सुरक्षा की कोई अहमियत है, Bomb Threat पर AAP ने पूछा सवाल
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही वजीरपुर, मद्रासी कैंप, भूमिहीन कैंप, जेलर वाला बाग में बुलडोजर चलवा दिया, यहां हजारों लोगों को बेघर कर दिया. अब भाजपा सरकार नंगली डेयरी में रह रहे लोगों को बेघर करने की साजिश रच रही है. आम आदमी पार्टी इन बेघर किए जा रहे लोगों के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी. हम दिल्ली के गरीबों के लिए कोर्ट में भी लड़ाई लड़ेंगे, हमने एक वरिष्ठ वकील कर लिया है ताकि लोगों के घरों को बचाया जा सके.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindiहर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!