Madhuban Bapudham : एनसीआर के शहर गाजियाबाद से एक दिल को सुकून देने वाली खबर सामने आई है. यहां के मधुबन बापूधाम योजना क्षेत्र में एक नया पर्यटन स्थल तैयार किया जा रहा है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इस परियोजना की शुरुआत कर दी है. योजना के तहत एसटीपी परिसर की लगभग 2700 वर्गमीटर खाली जमीन पर घना जंगल बसाया जाएगा. यह जंगल न सिर्फ शहर की खूबसूरती बढ़ाएगा, बल्कि लोगों को शुद्ध हवा और शांति भी प्रदान करेगा.
जानकारी के अनुसार इस जमीन को साफ और समतल करने का काम जीडीए ने शनिवार को शुरू कर दिया है. इसके बाद बरसात के मौसम में पौधरोपण किया जाएगा. खास बात यह है कि यहां पौधे मियावाकी तकनीक से लगाए जाएंगे. यह जापानी तकनीक है जिसमें बहुत कम जगह में घने और तेजी से बढ़ने वाले जंगल तैयार किए जाते हैं. इस तकनीक से लगाए गए पौधे 2-3 साल में ही घना जंगल बना देते हैं. इस परियोजना में कुल 27 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. यहां पीपल, नीम, आम, जामुन, आंवला, अंजीर, बेल, शहतूत, फालसा, सहजन, कचनार, गुड़हल जैसे फलदार और छायादार पेड़ लगाए जाएंगे. ये सभी पौधे न सिर्फ पर्यावरण को बेहतर बनाएंगे बल्कि पक्षियों और जानवरों के लिए भी एक सुरक्षित आश्रय स्थल बनेंगे.
गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जीडीए का यह कदम काफी सराहनीय है. जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने स्वयं इस प्रोजेक्ट की निगरानी की है. उन्होंने हाल ही में सभी निर्माणाधीन योजनाओं में हरियाली बढ़ाने और पर्यटन स्थलों का विकास करने के निर्देश दिए थे. इस जंगल को लोगों के घूमने-फिरने के लिए भी पूरी तरह से सुविधाजनक बनाया जाएगा. चारों ओर फुटपाथ तैयार किए जाएंगे, ताकि लोग सुबह-शाम टहल सकें. बैठने के लिए सुंदर बेंच लगाई जाएंगी और कुछ क्षेत्रों में पशु-पक्षियों की आकृति भी बनाई जाएंगी, जिससे बच्चों को आकर्षण मिलेगा.
ये भी पढ़िए- Father's Day Quotes: अपने पापा का दिन बनाएं खास, भेजें उन्हें ये खास शायरी