Electric Buses in Delhi: विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली वालों को एक खूबसूरत तोहफा मिला है. दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने नई D.EVI इलेक्ट्रिक बसें लॉन्च की हैं, जो न केवल पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएंगी, बल्कि आपके रोजमर्रा के सफर को भी ज्यादा आसान सस्ता और स्मार्ट बनाएंगी.
हरियाली के साथ आखिरी मील तक कनेक्टिविटी
इन इलेक्ट्रिक बसों की सबसे बड़ी खासियत है कि ये दिल्ली के कोने-कोने को जोड़ने के साथ-साथ आपके घर के नजदीकी इलाकों तक पहुंचती हैं. अब आप कुशक नलाह, ईस्ट विनोद नगर और गाजीपुर डिपो से चलने वाली बसों के जरिए अपने काम, स्कूल, अस्पताल या मेट्रो तक का सफर बिना किसी परेशानी के तय कर सकते हैं.
दिल्ली की नई रफ्तार आपके आसपास
कुशक नलाह डिपो से चलने वाली बसें दक्षिण दिल्ली के इलाकों को जोड़ती हैं. जैसे-
ईस्ट विनोद नगर डिपो की बसें पूर्वी दिल्ली के रहवासी और व्यावसायिक इलाकों को जोड़ती हैं. जैसे-
गाजीपुर डिपो की बसें दिल्ली के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में चलेंगी. जैसे-
आपका सफर आपकी जिम्मेदारी
ये बसें सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं. इस हरित यात्रा का हिस्सा बनें और अपने सफर को सिर्फ स्मार्ट नहीं, पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित बनाएं. D.EVI बसें न केवल आधुनिक तकनीक से लैस हैं बल्कि सस्ती, सुलभ और शुद्ध हवा की ओर हमारा भविष्य भी हैं.
इनपुट- हेमंग बरुआ
ये भी पढ़िए- सावधान! आज से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसव पर DND की ओर रास्तों में रहेगा बदलाव