trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02863410
Home >>दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली में बनेगा नया सचिवालय, एक छत के नीचे बैठेंगे सभी विभागों के अधिकारी

Delhi Government: दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए एक महीने का विशेष अभियान शुक्रवार को शुरू हो गया. इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर झाड़ू लगाकर दिल्लीवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

Advertisement
दिल्ली में बनेगा नया सचिवालय, एक छत के नीचे बैठेंगे सभी विभागों के अधिकारी
Vipul Chaturvedi|Updated: Aug 01, 2025, 01:52 PM IST
Share

Delhi Ko Koode Se Azadi: देश की राजधानी को कूड़े से आजादी दिलाने के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कश्मीरी गेट इंटर-स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' अभियान 31 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से सुझाव लिए और अधिकारियों को व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगस्त का पूरा महीना दिल्ली में स्वच्छता के जनआंदोलन का साक्षी बनेगा. यह केवल सफाई का कार्य नहीं है, बल्कि नागरिक जिम्मेदारी और सामूहिक चेतना का प्रतीक है. दिल्ली सरकार के सभी विभाग और संस्थाएं इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं.

रेखा गुप्ता ने कहा -दिल्ली को एक स्वच्छ, सुंदर और हरित राजधानी बनाने का प्रयास है. आइए, हम सभी इस अभियान से जुड़ें। अपने घर, अपनी कॉलोनी, अपनी गली से ही शुरुआत करें और मिलकर अपनी दिल्ली को संवारें. स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, स्कूली व कॉलेज के बच्चों व अन्य संस्थानों को शामिल किया जाएगा. 

मुख्यमंत्री ने कहा, सभी कार्यालय की सफाई की मुहिम की शुरुआत हुई है. पूरी दिल्ली में अधिकारी और हर प्रतिनिधि अपने कार्यालय की सफाई में लगा हुआ है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वे इस अभियान में शामिल होकर दिल्ली को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाएं. 

ऑफिस की खस्ता हालत देखकर सीएम दुखी 
सीएम ने कहा, मैं तकलीफ में हूं  और मैं बता नहीं सकती जो दिल्ली की व्यवस्था सुधारने का दम भरते थे, उन ऑफिस की क्या स्थिति है. इस हालत में दिल्ली के अधिकारी बैठते हैं कि वह किसी का क्या भला करेंगे. छत से पानी टपक रहा है, फर्नीचर का बुरा हाल है. 2021 में इस बिल्डिंग में आग भी लगी थी, उसके बावजूद साफ नहीं हुई, रिपेयर नहीं की गई. रेखा गुप्ता ने किया कि क्या इन अधिकारियों को हमने जान खोने के लिए छोड़ रखा है. मेरा यहां पहली बार आना हुआ है. ऐसे इंपॉर्टेंट विभाग की यह दुर्दशा देखकर मैं दुखी हूं.

 ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार रोजगार दिलाने के लिए खोलेगी करियर सेंटर, जानें किन लोगों को मिलेगा लाभ

अधिकारियों को देंगे अच्छा माहौल 
रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार को अपने शीशमहल बनाने से फुर्सत नहीं थी. अधिकारियों के कार्यालय में ठीक नहीं कर सके. दो-चार करोड़ यहां पर लगा देते तो अधिकारी सही से बैठ जाते. हम अपने सारे विभाग के लिए नए कार्यालय बनाएंगे, उनको अच्छा माहौल देंगे ताकि वह अच्छा काम कर सकें. उन्होंने कहा कि दिल्ली का नया सचिवालय बनेगा, जहां पर हर विभाग को जगह मिलेगी. आज से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। नए सचिवालय के लिए जगह खोजी  जाएगी. उन्होंने कहा कि  अधिकारियों को बुरी हालत में बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे. 

सीएम ने कहा कि आज सभी कार्यालय की सफाई की मुहिम की शुरुआत हुई है. पूरी दिल्ली में अधिकारी हर प्रतिनिधि अपने कार्यालय की सफाई में लगा हुआ है. WCD मेरा खुद का भी विभाग है. मैंने आज यहां पर वर्षों से रखे इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट और वर्षों से पड़ी पुरानी फाइल और पोस्टर को साफ किया.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}