trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02791619
Home >>दिल्ली/एनसीआर

झड़ौदा कलां में बनेगा नया खेल स्टेडियम, नजफगढ़ के युवाओं को मिलेगा सपनों को उड़ान देने का मौका

Delhi Sports Stadium: झड़ौदा कलां गांव की जमीन पर अब सिर्फ खेत नहीं, बल्कि सपनों की दौड़ भी शुरू होने जा रही है. दिल्ली की ट्रिपल इंजिन सरकार ने यहां एक आधुनिक खेल स्टेडियम के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी है, जो नजफगढ़ के युवा खिलाड़ियों के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरेगा.

Advertisement
झड़ौदा कलां में बनेगा नया खेल स्टेडियम, नजफगढ़ के युवाओं को मिलेगा सपनों को उड़ान देने का मौका
झड़ौदा कलां में बनेगा नया खेल स्टेडियम, नजफगढ़ के युवाओं को मिलेगा सपनों को उड़ान देने का मौका
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Jun 08, 2025, 06:52 AM IST
Share

Sports Stadium Foundation Stone: दिल्ली के झड़ौदा कलां गांव में खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात का शुभारंभ हुआ है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन सरकार की ओर से यहां एक आधुनिक खेल स्टेडियम के पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया गया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद कमलजीत सहरावत की मौजूदगी में यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया, जो नजफगढ़ और आसपास के गांवों के युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा. यह स्टेडियम दिल्ली नगर निगम (MCD) और पार्षद अमित खरखड़ी के नेतृत्व में ग्रामोदय योजना के तहत बनाया जाएगा. इसकी सबसे खास बात यह है कि अब नजफगढ़ के होनहार खिलाड़ियों को खेल की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए शहरों की तरफ भागना नहीं पड़ेगा. उन्हें अपने ही गांव में वह सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो एक पेशेवर खिलाड़ी को चाहिए.

वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि इस स्टेडियम में दो बैडमिंटन कोर्ट, एक बास्केटबॉल कोर्ट, फुटबॉल मैदान और ट्रैकिंग फुटपाथ की सुविधा होगी. यहां के युवा खिलाड़ी बिना किसी दिक्कत के अपने खेल का अभ्यास कर सकेंगे और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना सकेंगे. यह सिर्फ एक मैदान नहीं, बल्कि हजारों सपनों की जमीन होगी. इस स्टेडियम के साथ ही गांव की 102 गलियों की मरम्मत भी की जाएगी, जिससे आवागमन में आसानी होगी और पूरे क्षेत्र में विकास की नई लहर दौड़ेगी.

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सचदेवा ने गांव की फुटबॉल टीमों को प्रोत्साहन राशि दी और बच्चों से पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाने का संकल्प भी करवाया. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा. सांसद कमलजीत सहरावत ने इस मौके पर कहा कि जनता ने जिस भरोसे से बीजेपी की ट्रिपल इंजिन सरकार को चुना, हम उसे विकास के जरिए कायम रखेंगे. यह स्टेडियम नजफगढ़ के युवाओं के लिए सिर्फ एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि एक उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद है – जहां से निकलकर खिलाड़ी पूरे देश और दुनिया में अपने गांव का नाम रोशन करेंगे.

ये भी पढ़िए- PM के लिए मित्रों का व्यापार जरूरी या देश के लिए आने वाले हथियार: संजय सिंह

Read More
{}{}