Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और डिस्टेंस एवं कंटिन्यूइंग एजुकेशन विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार दाखिले के लिए किसी भी कोर्स में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) देना जरूरी नहीं है. इसमें बीए, एमबीए, बी.लिब.इंफ.साइंस, एम.लिब.इंफ.साइंस और पीजीडीएडीएलएम जैसे कोर्स शामिल हैं.
एसओएल की निदेशक प्रोफेसर पायल मागे ने बताया कि इस बार भी बड़ी संख्या में छात्र दाखिला लेंगे. खास बात यह है कि किसी भी कोर्स में दाखिले के लिए उम्र की कोई सीमा तय नहीं की गई है. 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन फीस नहीं शुल्क वापसी की सुविधा
प्रो. मागे ने बताया कि यूजी कोर्स के लिए किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी. यदि कोई छात्र दाखिला लेने के बाद अंतिम आवेदन तिथि से पहले रद्द करता है, तो 500 रुपये काटकर शेष राशि लौटा दी जाएगी.
वंचितों के लिए आरक्षण और छात्राओं को राहत
एसओएल ने अनाथ बच्चों के लिए हर कोर्स में दो सीटें आरक्षित की हैं. इसके अलावा पहले वर्ष में 8.5 सीजीपीए हासिल करने वाली छात्राओं को फीस माफी योजना का लाभ मिलेगा.
भाषा सीखने के लिए खास कोर्स
एसओएल के ओपन लर्निंग डेवलपमेंट सेंटर के तहत विदेशी भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स भी चलाए जा रहे हैं. इसमें चीनी, जापानी, कोरियन, जर्मन जैसी 9 अंतरराष्ट्रीय भाषाएं शामिल हैं.
जरूरी हेल्पलाइन नंबर
जानकारी के लिए छात्र इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं
011-65213030, 011-27008300
निःशुल्क हेल्पलाइन: 1800-11-8301
नर्सिंग डिप्लोमा की नई तारीखें
आईएचबीएएस ने पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग कोर्स के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 सितंबर तय की है. चयनित उम्मीदवारों की सूची 23 सितंबर को आएगी और 26 सितंबर को काउंसलिंग तथा दस्तावेजों की जांच होगी. अधिक जानकारी के लिए www.ihbas.delhi.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
भाषा कॉलम में गलती पर विवाद
डीयू के यूजी फॉर्म में भाषा की जगह 'मुस्लिम' और 'बिहारी' जैसे शब्द आने से विवाद हो गया. इसे लेकर लोगों ने नाराजगी जताई. बाद में यूनिवर्सिटी ने इस गलती को ठीक कर दिया. डीयू की डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि गलती की जानकारी मिलते ही तुरंत सुधार कर लिया गया.
ये भी पढ़िए- Khatu Shyam Ji: हरियाणा से खाटू श्याम और सालासर धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा