Delhi News: दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके जैतपुर के हरि नगर में आज सुबह एक इमारत का हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों में लोग दहशत में आ गए.
अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं
दिल्ली फायर सर्विसेज को इस हादसे की सूचना सुबह तड़के मिली. सूचना मिलते ही, दो दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया. दमकल कर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए है. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बचाव कार्य जोरों पर है. स्थानीय लोग राहत कार्यों की गति को लेकर चिंतित हैं. प्रशासन ने भी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें: फिर से हरियाणा के किसान कर सकते हैं आंदोलन, सरकार को दी चेतावनी, जानें वजह
पुरानी थी इमारत
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह इमारत पुरानी थी और संभवतः रखरखाव की कमी या निर्माण में खामियों के कारण यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पहले से कोई कदम नहीं उठाए गए. दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर स्थिति को संभाल रही हैं. आसपास के इलाकों को खाली करवाया जा रहा है ताकि कोई और खतरा न हो. यह हादसा एक बार फिर दिल्ली में पुरानी इमारतों की सुरक्षा पर सवाल उठाता है.