trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02872786
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Peetampura News: नहीं पहनी थी बदन दिखाऊ ड्रेस तो महिला को रेस्टोरेंट में घुसने से रोका, मंत्री सिरसा बोले- माफी से नहीं चलता कानून

Delhi News: पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट ने इंडियन आउटफिट में आई महिला और उसके पति की एंट्री पर बैन लगा दिया. इसके बाद जब दिल्ली सरकार के तेवर गर्म हुए तो कार्रवाई के डर से रेस्टोरेंट संचालक ने अपने किए पर माफी मांग ली.

Advertisement
Peetampura News: नहीं पहनी थी बदन दिखाऊ ड्रेस तो महिला को रेस्टोरेंट में घुसने से रोका, मंत्री सिरसा बोले- माफी से नहीं चलता कानून
Vipul Chaturvedi|Updated: Aug 08, 2025, 07:17 PM IST
Share

Dress Code Controversy: दिल्ली के पीतमपुरा स्थित रेस्टोरेंट में एक दंपति को सिर्फ इसलिए घुसने से रोक दिया गया, क्योंकि उसने वेस्टर्न ड्रेस नहीं पहनी थी. महिला ने सलवार सूट पहन रखा था. इतना ही नहीं स्टाफ ने उनसे दुर्व्यवहार भी किया. पीड़ित दंपति ने वीडियो बनाकर जब अपनी पीड़ा जाहिर की. वीडियो वायरल होने पर सीएम रेखा गुप्ता ने संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा से एक्शन लेने को कहा, जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालकों के तेवर ढीले हुए. उन्होंने घटना के लिए माफी मांगी. साथ ही रक्षाबंधन पर भारतीय परिधानों में आने वाली बहनों को डिस्काउंट देने की बात कही. दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि रेस्टोरेंट के संचालकों ने कहा कि वह ड्रेस आधारित कोई रोक अब नहीं लगाएंगे. हालांकि मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि कोई भी भारतीय कपड़ों पर सवाल उठाए, ये भारतीय लोगों की निशानी नहीं है. जिसने ये काम किया उन पर एक्शन लिया जाएगा. हम भारतीय खान पान और कपड़ों को प्रमोट करते हैं. रेस्टोरेंट के मालिक ने माफी मांगी हैं लेकिन कानून माफी से नहीं चलता. 

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें पति के साथ एक महिला ने बताया कि वह सलवार सूट पहनकर रेस्टोरेंट गई थी, लेकिन उन्हें वाला एंट्री देने से मना कर दिया गया. घटना 3 अगस्त की है. वीडियो के बैक ग्राउंड से एक आवाज सुनाई दी, जिसमें एक व्यक्ति महिला और इंडियन कल्चर की बेइज्जती से उखड़ गया. उसने सवाल किया-अगर हमारी राष्ट्रपति या फिर दिल्ली की सीएम रेस्टोरेंट आ जाएं तो क्या उन्हें भी रोका जाएगा. इन कपड़ों में क्या प्रॉब्लम है?  जो रेस्टोरेंट हमारे कल्चर और परिधानों के खिलाफ है, उसे हिंदुस्तान में होना ही नहीं चाहिए. इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए. उसने पूछा कि क्या ब्रिटिश राज है कि इंडियन और डॉग्स नॉट अलाउड. लंदन में जाकर खोलो रेस्टोरेंट. 

मामला संज्ञान में आने के बाद रेखा गुप्ता ने मंत्री कपिल मिश्रा को मामले की जांच के निर्देश दिए. कपिल मिश्रा ने बताया कि रेस्टोरेंट के संचालकों ने घटना के लिए माफी मांगी है. रेस्टोरेंट का कहना है कि वह भारतीय परिधानों में आने वाले लोगों का स्वागत करेंगे और रक्षाबंधन पर में आने वाली बहनों को डिस्काउंट भी देंगे. 

 

 

 

 

 

 

Read More
{}{}