भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 11 अगस्त के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दिन तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. रात का तापमान भी बढ़ने की संभावना है. इस बदलाव के कारण लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा.
मौसम विभाग के अनुसार 11 अगस्त से 12 अगस्त तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. यह बूंदाबांदी रात और सुबह के समय होने की संभावना है. इसके साथ ही, 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम में थोड़ी राहत मिल सकती है.
हालांकि, तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 34 से 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यह वृद्धि लोगों के लिए गर्मी और उमस को और बढ़ा देगी. इसलिए, सावधानी बरतना आवश्यक है.
13 अगस्त से दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला शुरू होगा. नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में बारिश की संभावना है. इस दौरान गरज और चमक के साथ हल्की आंधी भी आ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. इसके बाद 16 अगस्त को फिर से बूंदाबांदी का दौर शुरू होगा. इन तीन दिनों में मौसम बेहद सुहावना रहने की संभावना है.