Haryana News: नूंह जिले में गोकशी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. हाल ही में पिनगवां थाना पुलिस ने गांव झिमरावट में छापेमारी कर 16 जिंदा गोवंश और एक कटी हुई गाय बरामद की. इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भी गांव में गौ तस्करों के घर पर रेड की. इस दौरान 170 किलोग्राम गोमांस बरामद किया गया. पिनगवां थाना पुलिस ने एक महिला गो तस्कर को गिरफ्तार किया और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गोकशी का धंधा कर रहे हैं.
पुलिस को सूचना मिली थी कि ताहिर, उस्मान, राशिद, अब्बास, जुबैना और इकबाल नाम के लोग गोकशी में शामिल हैं. ये सभी आरोपी अपने मकान में गोकशी करते थे और गोमांस को बाइक से आसपास के गांवों में सप्लाई करते थे. पुलिस ने आरोपियों के घरों पर दबिश देकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की. सोमवार की सुबह पुलिस ने आरोपियों के घर पर छापेमारी की. पुलिस के आने पर आरोपियों में भगदड़ मच गई, जिससे कुछ आरोपी भागने में सफल हो गए. लेकिन महिला तस्कर जुबैना को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके मकान से 60 किलोग्राम ताजा कटा हुआ गोमांस भी बरामद किया.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: सूटकेस में महिला का शव बरामद, शरीर पर मिले चोट के निशान
उस्मान के घर से पुलिस ने 110 किलोग्राम गोमांस बरामद किया इसके साथ ही गाय का कटा हुआ सिर, छुरी, कुल्हाड़ी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. जांच अधिकारी दया चंद ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला जुबैना को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ईद उल अजहा बकरीद के पर्व पर गौ हत्या की रोकथाम के लिए हरियाणा गौ रक्षा दल और विभिन्न हिंदू संगठनों के सदस्यों ने नूंह जिला उपायुक्त से मुलाकात कर मांग की है. उन्होंने कहा कि मेवात में इस मौके पर बड़े पैमाने पर गोकशी होती है. जिला उपायुक्त ने जिला स्तरीय पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर गौ हत्या नहीं करने की अपील की थी. लेकिन इसके बावजूद जिले में गोकशी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. इससे हिंदू संगठनों में रोष पनप रहा है.
Input: ANIL MOHANIA