trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02874413
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: अगले साल तक दिल्ली से मुंबई सिर्फ 12 घंटे में, 160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

Delhi-Mumbai News: नई दिल्ली से मुंबई रेलखंड पर 160 किलोमिटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन तो चलाने की प्लानिंग की जा रही है. वहीं इसे लेकर ट्रैक में बदलाव और तकनीकी काम चल रहे हैं. इस रेलखंड पर नई दिल्ली से पलवल का हिस्सा उत्तर रेलवे के अंदर आता है. 

Advertisement
Delhi News: अगले साल तक दिल्ली से मुंबई सिर्फ 12 घंटे में,  160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
Akanchha Singh|Updated: Aug 10, 2025, 07:16 AM IST
Share

Delhi News: अब दिल्ली से मुंबई जाने वालों लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल,  मिशन रफ्तार के तहत अलग-अलग रेलखंड की गति क्षमता बढ़ाया जा रहा है. नई दिल्ली से मुंबई रेलखंड पर 160 किलोमिटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन तो चलाने की प्लानिंग की जा रही है. इसको लेकर ट्रैक में बदलाव और तकनीकी काम चल रहे हैं. इसको अगले साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. ऐसा होने के बाद लोग दिल्ली से मुंबई का सफर सिर्फ 12 घंटे में पूरा कर लेंगे.   

इस रेलखंड पर नई दिल्ली से पलवल का हिस्सा उत्तर रेलवे के अंदर आता है. इसके हिस्से की गति क बढ़ाने क लिए ज्यादातर काम पूरा कर लिया गया है. ओवर हेड इलेक्ट्रिक उपकरण में बदलाव का काम भी किया जाना है. इसको लेकर प्रक्रिय शुरू कर दी गई है. वहीं इसके तहत नई दिल्ली-फरीदाबाद खंड में 2x25 केवी एटी फीडिंग सिस्टम का काम भी चल रहा है.  ये पूरानी 1x25 केवी प्रणाली की तुलना में बेहतर वोल्टेज प्रोफाइल और उच्च परिचालन का लाभ देती है. इससे बिजली अधिक स्थिर आपूर्ती होती है और ट्रेनें  अधिक कुशलता से चलती हैं. 

ये भी पढ़ें- अब नोएडा से IGI एयरपोर्ट जा सकेंगे 20 मिनट में, इन इलाकों को होगा फायदा

इतने देर में तय होगी दूरी
बता दें कि ये प्रणाली विशेष रूप से उच्च गति रेल लाइन के लिए उपयुक्त हैं. रेलवे अधिकारियों के अनुसार दूसरे क्षेत्रीय रेलवे में भी तेजी से कार्य चल रहा है. वहीं इसके ट्रैक को  कवच से सुसज्जित किया जा रहा है. इसके अलावा बेसहारा पशुओं को ट्रैक पर आने से रोकने के लिए इसके दोनों तरफ दीवार खड़ी की जा रही है.  दिल्ली से मुंबई के बीच इस समय सबसे कम समय में नई दिल्ली-मुंबई राजधानी 15.32 घंटे में पहुंचती है. जैसे ही ट्रैक की क्षमता बढ़ जाएगी  दूरी लगभग 12 घंटे तक हो जाएगी. वहीं इस रूट पर वंदे भारत स्लीपर भी चलने की उम्मीद जताई जा रही है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}