Delhi News: दिल्ली में 70 विधानसभा में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ. पश्चिमी जिला के हरीनगर विधानसभा में भी कांग्रेस ने हल्ला बोला और विरोध प्रदर्शन किया. वहीं बीजेपी हाय हाय के नारे लगाए. राजधानी में लगातार बढ़ते अपराध और नशीली दवाओं के दुरुपयोग को लेकर सत्तारूढ़ सरकारों पर तीखा हमला बोला है. भाजपा की ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार को अपराध नियंत्रण में पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि दिल्ली को नशा मुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए कांग्रेस मैदान में उतर चुकी है.
नशे और अपराध के विरुद्ध युद्धअभियान की शुरुआत
आज हरीनगर घंटा घर से शुरू होकर हरीनगर की कई मार्किट में होते हुए नशे और अपराध के विरुद्ध युद्धअभियान की शुरुआत की. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ अभियान चलाया गया. इस अभियान के जरिए जनता को नशे और उससे जुड़े अपराधों के खिलाफ जागरूक किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ता युवाओं को नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव से बचाने और अपराध दर को घटाने के लिए सतत प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें- JNUSU की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल तेज, ABVP ने कहा- सिर्फ चमकने की कोशिश
ट्रिपल इंजन की सरकार नाकाम
देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि नशीली दवाओं की लत एक सामाजिक अभिशाप बन चुकी है, जो कई युवाओं की जिंदगी को बर्बाद कर रही है. दिल्ली में नशे का कारोबार और अपराध नियंत्रण में भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार और पूर्ववर्ती AAP सरकार दोनों ही नाकाम रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने शहर को नशे, अवैध शराब और आपराधिक गतिविधियों से मुक्त करने का संकल्प लिया है. यह अभियान ‘आओ मिलकर करें शपथ, दिल्ली को बनाएं नशा मुक्त’ के नारे के साथ चलाया जाएगा, जिसमें हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय युवा भाग लेंगे. ट्रिपल इंजन की सरकार नाकाम हो चुकी है.
BJP की ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह नाकाम रही है. इसलिए कांग्रेस दिल्ली के हर नागरिक के शांतिपूर्ण जीवन और सुरक्षित भविष्य की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है.कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दिल्ली में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. नशे का ग्राफ बढ़ गया. लोग सीवर पानी की समस्या से परेशान है. बिजली के कट लग रहे है. बीजेपी गरीबी खत्म नहीं बल्कि गरीबों को खत्म कर रही है.
Input- RAJESH KUMAR Sharma