trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02801639
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: आरके पुरम में तेज तूफान से पेड़ गिरा, करंट दौड़ा और थम गईं तीन सांसें, पढ़ें पूरा मामला

Electric Current in Tree: आरके पुरम सेक्टर-1 में करंट लगने से ढाबे के दो कर्मचारी रविंद्र और भरत  को मौत हो गई. दरअसल, तेज हवा के पेड़ का कुछ हिस्सा तारों पर गिर गया. जिसकी वजह से करंट पूरे परिसर में फैल गया. एक झटके में करंट ने दोनों की सांसे छीन ली.

Advertisement
Delhi News: आरके पुरम में तेज तूफान से पेड़ गिरा, करंट दौड़ा और थम गईं तीन सांसें, पढ़ें पूरा मामला
Delhi News: आरके पुरम में तेज तूफान से पेड़ गिरा, करंट दौड़ा और थम गईं तीन सांसें, पढ़ें पूरा मामला
Zee News Desk|Updated: Jun 15, 2025, 01:36 PM IST
Share

RK Puram News: दिल्ली के साउथ वेस्ट इलाके आरके पुरम में देर रात आए तेज आंधी-तूफान ने राजधानी को हिला कर रख दिया. तेज हवाओं के बीच आरके पुरम सेक्टर-1 में एक बड़ा पेड़ बिजली के तारों पर गिर गया, जिससे पेड़ में करंट आ गया. इसी करंट की चपेट में आकर दो लोगों और एक डॉगी की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार यह घटना रात के सन्नाटे में हुई, जब सब गहरी नींद में थे. मृतक रविंद्र और भरत नाम के दोनों युवक आरके पुरम सेक्टर-1 स्थित सुनील ढाबे पर कर्मचारी थे. वे हर रात की तरह ढाबे के पास खुले में सो रहे थे. अचानक आए तूफान ने सब कुछ बदल दिया. तेज हवा के साथ गिरा पेड़ बिजली के तारों से उलझ गया और उसमें करंट दौड़ गया. बदकिस्मती से दोनों युवक और पास ही खेल रहा एक पालतू डॉगी उस पेड़ के संपर्क में आ गए और कुछ ही पलों में उनकी जान चली गई.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आरके पुरम थाना पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. साथ ही इलाके में बिजली की आपूर्ति बंद कराई गई ताकि और कोई हादसा न हो. शुरुआती जांच में सामने आया है कि बिजली के तारों की चपेट में आए पेड़ में करंट फैल गया था, जो इन तीनों की जान लेने का कारण बना. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस हादसे में किसी की लापरवाही जिम्मेदार है. स्थानीय लोग भी इस घटना से सदमे में हैं और प्रशासन से पेड़ों और बिजली के तारों की सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.

इनपुट- शरद भारद्वाज

ये भी पढ़िए-  Quiz Q&A: हरियाणा के इस मंदिर में महिलाओं का जाना क्यों है मना?

Read More
{}{}