RK Puram News: दिल्ली के साउथ वेस्ट इलाके आरके पुरम में देर रात आए तेज आंधी-तूफान ने राजधानी को हिला कर रख दिया. तेज हवाओं के बीच आरके पुरम सेक्टर-1 में एक बड़ा पेड़ बिजली के तारों पर गिर गया, जिससे पेड़ में करंट आ गया. इसी करंट की चपेट में आकर दो लोगों और एक डॉगी की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार यह घटना रात के सन्नाटे में हुई, जब सब गहरी नींद में थे. मृतक रविंद्र और भरत नाम के दोनों युवक आरके पुरम सेक्टर-1 स्थित सुनील ढाबे पर कर्मचारी थे. वे हर रात की तरह ढाबे के पास खुले में सो रहे थे. अचानक आए तूफान ने सब कुछ बदल दिया. तेज हवा के साथ गिरा पेड़ बिजली के तारों से उलझ गया और उसमें करंट दौड़ गया. बदकिस्मती से दोनों युवक और पास ही खेल रहा एक पालतू डॉगी उस पेड़ के संपर्क में आ गए और कुछ ही पलों में उनकी जान चली गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आरके पुरम थाना पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. साथ ही इलाके में बिजली की आपूर्ति बंद कराई गई ताकि और कोई हादसा न हो. शुरुआती जांच में सामने आया है कि बिजली के तारों की चपेट में आए पेड़ में करंट फैल गया था, जो इन तीनों की जान लेने का कारण बना. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस हादसे में किसी की लापरवाही जिम्मेदार है. स्थानीय लोग भी इस घटना से सदमे में हैं और प्रशासन से पेड़ों और बिजली के तारों की सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.
इनपुट- शरद भारद्वाज
ये भी पढ़िए- Quiz Q&A: हरियाणा के इस मंदिर में महिलाओं का जाना क्यों है मना?