trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02822447
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: सौरभ भारद्वाज ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना, कहा- भाजपा को नहीं पता की सरकार कैसे चलानी है

15 साल पुराने वाहनों में ईंधन प्रतिबंध को लेकर सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या उनके पास पुराने वाहनों को रोकने का कोई और तरीका नहीं था ? अब जब मानसून दिल्ली में आ गया है, तो क्या वे कृत्रिम बारिश के लिए कोई पायलट प्रोजेक्ट चलाएंगे?   

Advertisement
Delhi News: सौरभ भारद्वाज ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना, कहा- भाजपा को नहीं पता की सरकार कैसे चलानी है
Deepak Yadav|Updated: Jul 01, 2025, 02:04 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली में आज से 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध लगाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह कदम अव्यावहारिक है और भाजपा को नहीं पता कि सरकार कैसे चलानी है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि क्या उनके पास पुराने वाहनों को रोकने का कोई और तरीका नहीं था ? अब जब मानसून दिल्ली में आ गया है, तो क्या वे कृत्रिम बारिश के लिए कोई पायलट प्रोजेक्ट चलाएंगे? आपने ( भाजपा ने ) छोटे-मोटे गड्ढों को भर दिया है, लेकिन बड़े गड्ढों को वैसे ही छोड़ दिया है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन के मालिकों का कहना है कि यह कदम अव्यवहारिक है. क्या पेट्रोल पंप संचालक ग्राहकों से लड़कर उन्हें पेट्रोल देना बंद कर देंगे? वे ( भाजपा ) सरकार चलाना नहीं जानते.

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट मोड पर गाजियाबाद प्रशासन, व्यवस्था की जा रही मजबूत

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि अगले 5 साल तक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाती रहेंगी. उन्होंने कहा कि पांच साल बाद सीएम रेखा गुप्ता कहेंगी कि हम कुछ नहीं कर सके, क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने पहले काम नहीं किया. जब केजरीवाल की सरकार थी, तो उन्होंने कभी किसी काम के लिए पूर्व सीएम शीला दीक्षित को जिम्मेदार नहीं ठहराया. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि आज से, दिल्ली भर के ईंधन स्टेशनों पर स्थापित स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरों के माध्यम से पहचाने गए सभी एंड-ऑफ-लाइफ (ईओएल) वाहनों को फिर से ईंधन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सीएक्यूएम के अनुसार यह प्रवर्तन 1 नवंबर से गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और सोनीपत तक लागू होगा, जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के बाकी हिस्सों में 1 अप्रैल, 2026 से प्रतिबंध लागू होंगे.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}