Delhi CM House: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए तैयार किए जा रहे बंगले के रिनोवेशन का टेंडर रद्द होने पर आप ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि रेखा गुप्ता का मायामहल जनता और सोशल मीडिया के दबाव में रद्द किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि अगर इन सुविधाओं की जरूरत नहीं थी, तो टेंडर क्यों निकाला और अगर थी तो अब क्यों रद्द कर दिया.
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले ही रेखा गुप्ता ने अपने लिए एक की जगह दो मंत्रियों के रहने लायक दो बंगले अलॉट कराए. पहले जो मंत्री वहां रहते थे, उन्हें एक ही बंगला मिलता था. ऑफिस के लिए अलग से पोर्टा केबिन की व्यवस्था थी. इसके बावजूद रेखा गुप्ता ने दो बंगले अपने नाम कराए और फिर उनके लिए बड़े-बड़े इंतजाम किए जाने लगे. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने बंगले में रिनोवेशन के लिए एक बड़ा टेंडर निकाला था. इस टेंडर में 14 एसी, पांच एलसीडी टीवी (चार 55 इंच और एक 65 इंच), माइक्रोवेव ओवन, गीजर, एलईडी, नई वायरिंग समेत कई महंगी चीजें शामिल थीं. सौरभ ने सवाल उठाया कि आखिर इतनी बड़ी-बड़ी सुविधाओं की जरूरत क्यों पड़ी.
साथ ही टेंडर को रद्द कर दिया गया है. इस पर सौरभ ने कहा कि क्या इन सभी चीजों की अब जरूरत नहीं रह गई. अगर जरूरत नहीं थी तो टेंडर क्यों निकाला और अगर जरूरत थी तो फिर टेंडर क्यों रद्द कर दिया. उन्होंने आशंका जताई कि कहीं ऐसा तो नहीं कि अब इन सुविधाओं को किसी और तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा. सौरभ ने दावा किया कि आप और दिल्ली की जनता के विरोध के चलते सरकार को यह टेंडर वापस लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि पहले भी उस बंगले में मंत्री रहते थे और वहां काम चलता था, तो अब इतने बड़े इंतजाम क्यों किए जा रहे थे. सौरभ ने रेखा गुप्ता से साफ जवाब मांगा कि आखिर सच्चाई क्या है.
इनपुट- जी ब्यूरो
ये भी पढ़िए- डबल मर्डर केस में आरोपी बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, लवर और बच्ची को उतारा था मौत के घाट