trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02864241
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली में मलेरिया के बढ़ते मामलों ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा : सौरभ भारद्वाज

पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली में मलेरिया के बढ़ते मामलों ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा : सौरभ भारद्वाज
Deepak Yadav|Updated: Aug 02, 2025, 07:49 AM IST
Share

Delhi News: पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तब भाजपा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य मंत्रियों ने दावा किया कि इस बार मानसून में जल भराव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी इंतजाम कर लिए हैं. 

हालांकि, सौरभ भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि भाजपा के दावों के बावजूद, बारिश होते ही दिल्ली में जगह-जगह जल भराव हो गया. उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है कि जल भराव के बावजूद भाजपा के नेता इसे नकारने पर अड़े हुए हैं. सौरभ भारद्वाज ने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में हुई बारिश में दिल्ली के कनॉट प्लेस, सदर बाजार और जनपथ जैसे प्रमुख स्थानों पर पानी भर गया. दुकानों के भीतर तक पानी पहुंच गया और दिल्ली के मुख्य मार्ग भी जलमग्न हो गए. उन्होंने कहा कि प्रकृति ने यह साबित कर दिया कि जल भराव हो रहा है. इस स्थिति पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में जल भराव होने के बावजूद भाजपा के नेता इसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह स्थिति दर्शाती है कि भाजपा ने अपने दावों में कितनी सच्चाई है.

सौरभ भारद्वाज ने कुछ अखबारों का हवाला देते हुए कहा कि हाल के आंकड़ों के अनुसार, इस साल दिल्ली में मलेरिया के मामले पिछले 10 सालों के सभी आंकड़ों को पार कर गए हैं. उन्होंने कहा कि मलेरिया मच्छरों के काटने के कारण होता है और मच्छर जल भराव के कारण पैदा होते हैं. यह इस बात का साक्ष्य है कि दिल्ली में जल भराव हो रहा है. उन्होंने भाजपा के नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि सरकार चलाना एक संवेदनशील मामला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने 27 साल बाद भाजपा को दोबारा सरकार चलाने का मौका दिया है. यह मौका इसलिए मिला क्योंकि 1993 से 1998 तक भाजपा ने दिल्ली में जो सरकार चलाई थी, उससे जनता त्रस्त हो गई थी. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज 27 साल बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा को एक बार फिर से मौका दिया है, लेकिन स्थिति वही है. उन्होंने कहा कि केवल बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि कोई काम नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में जो सामान्य सरकारी व्यवस्था पूर्व सरकार के समय में थी, वह भी अब खराब होती जा रही है. यह स्थिति बेहद चिंताजनक है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में मलेरिया के मामलों की बढ़ती संख्या बेहद गंभीर मुद्दा है. भाजपा सरकार को इस पर संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह समय है कि सरकार अपने दावों पर खरा उतरने के लिए ठोस कदम उठाए. बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा किए गए एक बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जल भराव की समस्या को मात्र दो घंटे का बताया, जो कि वास्तविकता से बहुत दूर है. 

ये भी पढ़ें: झुग्गीवासियों को CM रेखा गुप्ता ने दी राहत, DTC ड्राइवर-कंडक्टरों के लिए भी की घोषणा

झा ने स्पष्ट किया कि केवल दो घंटे का जल भराव मच्छरों के प्रजनन के लिए पर्याप्त नहीं है।. यह एक गंभीर समस्या है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. इस दौरान, विधायक ने हाईकोर्ट की टिप्पणियों का भी उल्लेख किया, जिसमें कहा गया था कि सरकार के विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की कमी है. यह स्थिति दिल्ली की जनता के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है. झा ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर भी सवाल उठाए, यह कहते हुए कि चारों इंजन भाजपा के पास होते हुए भी, समन्वय का अभाव है. इससे दिल्ली की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने भाजपा के नेताओं से कहा कि केवल सोशल मीडिया पर रील बनाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि धरातल पर वास्तविक काम करना होगा. विधायक ने मलेरिया के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की और सरकार से आग्रह किया कि इस पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए. अंत में, झा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया, तो वे आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएंगे.

Read More
{}{}