trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02808463
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: भाजपा पार्षद ने खोली रेखा गुप्ता सरकार की पोल, पूरी दिल्ली में हो रहा जलभराव- सौरभ भारद्वाज

AAP नेता सौरभ भारद्वाज और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने पीतमपुरा के वार्ड नंबर 57 से भाजपा के निगम पार्षद डॉ. अमित नागपाल द्वारा एलजी को लिखे पत्र को एक्स पर साझा कर भाजपा और सीएम रेखा गुप्ता पर हमला बोला है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता की अपनी विधानसभा के भाजपा पार्षद ने दिल्ली सरकार की पोल खोल दी है

Advertisement
Delhi News: भाजपा पार्षद ने खोली रेखा गुप्ता सरकार की पोल, पूरी दिल्ली में हो रहा जलभराव- सौरभ भारद्वाज
Deepak Yadav|Updated: Jun 20, 2025, 07:35 AM IST
Share

Saurabh Bhardwaj: सीएम रेखा गुप्ता द्वारा दिल्ली में बारिश से जल भराव नहीं होने देने के किए जा रहे बड़े-बडे दावों की पोल खुद उनकी ही पार्टी के एक पार्षद ने खोल दी है. बड़ी बात यह है कि भाजपा का यह पार्षद सीएम रेखा गुप्ता के निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग से ताल्लुक रखता है. पीतमपुरा के वार्ड 57 से भाजपा पार्षद डॉ. अमित नागपाल ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर कहा है कि शालीमार बाग समेत पूरी दिल्ली में जगह-जगह जलभराव होने से लोग परेशान हैं. पार्षद ने इस पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री और मेयर राजा इकबाल सिंह से लेकर अन्य संबंधित एजेंसियों को भी साझा की है.

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने पीतमपुरा के वार्ड नंबर 57 से भाजपा के निगम पार्षद डॉ. अमित नागपाल द्वारा एलजी को लिखे पत्र को एक्स पर साझा कर भाजपा और सीएम रेखा गुप्ता पर हमला बोला है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता की अपनी विधानसभा के भाजपा पार्षद ने दिल्ली सरकार की पोल खोल दी है. बड़ी-बड़ी डींगे मारने के बाद भी दिल्ली में खूब जल भराव हुआ, उनके अपने क्षेत्र शालीमार बाग का बुरा हाल देखा गया. अब तो अपना पार्षद कह रहा है कि दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी विभाग से अच्छी तो एमसीडी है. भाजपा सरकार चार महीने में पूरी तरह फेल साबित हुई है.

ये भी पढ़ें: उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा में पानी की कमी के कारण परेशान लोग

उधर, एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भाजपा पार्षद के पत्र को एक्स पर साझा कर कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के अपने विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के अपने पार्षद जलभराव की समस्या से परेशान हैं और रेखा गुप्ता जी कह रही हैं कि जलभराव तो होगा ही. चार महीने में ही दिल्ली का बुरा हाल कर दिया. भाजपा पार्षद ने एलजी को लिखे पत्र में साफ कहा है कि दिल्ली में बारिश से होने वाले जलभराव की गंभीर समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. इसकी मुख्य वजह एमसीडी और दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के बीच तालमेल का नहीं होना है.

पार्षद ने कहा है कि पीडब्ल्यूडी अक्सर मौजूदा लेआउट की पूरी जानकारी के बिना ड्रेन से जुड़े काम या रिपेयर का काम करता है, जिससे प्लानिंग में कमी और पब्लिक फंड का दुरुपयोग होता है. तालमेल नहीं होने की वजह से मरम्मत की गुणवत्ता को प्रभावित करता है और इसी वजह से रिहायशी इलाकों और सड़कों पर बार-बार जलभराव होता है.

Read More
{}{}