Delhi News: दिल्ली की BJP सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों के लिए लाए गए फीस रेगुलेशन अध्यादेश का विरोध कर रहे पैरेंट्स के साथ AAP खड़ी है. AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार के लिाए गए अध्यादेश से सिर्फ शिक्षा माफिया को फायदा होगा. इससे निजी स्कूलों को लूट की खुली छूट मिल जाएगी. वहीं शनिवार को छत्रसाल स्टेडियम के बाहर पैरेंट्स ने सीएम रेखा गुप्ता के खिलाफ प्रदर्शन करके बता दिया कि चोरी-छिपे लाए गए फीस रेगुलेशन बिल से वे खुश नहीं हैं. चार इंजन की बीजेपी सरकार ने 4 महीने में दिल्ली की मिडल क्लास को भीषण गर्मी में सड़कों पर ला दिया है. पैरेंट्स की मांग जायज है. भाजपा सरकार थोड़ा दिल दिखाए और अपना बिल सार्वजनिक करे.
लोग उतर गए हैं सड़कों पर
उधर, AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पैरेंट्स के प्रदर्शन की वीडियो शेयर कर कहा कि दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की खुली लूट चालू है, लेकिन भाजपा रोजाना आम आदमी पार्टी नेताओं पर फर्जी FIR करके असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश में लगी हुई है. सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली की बीजेपी सरकार प्राइवेट स्कूलों को बचाने और उन्हें मनमानी करने देने के लिए अध्यादेश लेकर आई है. बीजेपी सरकार के इस अध्यादेश के खिलाफ अभिभावक अब सड़कों पर उतर चुके हैं और रेखा गुप्ता सरकार को होश में लाने के लिए हल्ला बोल रहे हैं
पैरेंट्स नहीं है खुश
बीजेपी सरकार शिक्षा माफिया और निजी स्कूलों को बचाने के लिए चोरी-छिपे एक अध्यादेश लेकर आई है. इस अध्यादेश को अभिभावकों तक को नहीं दिखाया गया है. अब अभिभावक इस तानाशाही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर चुके हैं. पैरेंट्स के इस विरोध प्रदर्शन से साफ है कि वह बीजेपी सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों के लिए लाए गए फीस रेगुलेशन अध्यादेश से खुश नहीं हैं. सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पैरेंट्स के प्रदर्शन की वीडियो को साझा कर कहा कि चार इंजन की भाजपा सरकार ने 4 महीने में दिल्ली की मिडल क्लास को जून की गर्मी में सड़कों पर ला दिया है.
ये भी पढ़ें- झाड़ियों से मिला तीन दिन पुराना अधेड़ व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
सरकार प्राइवेट स्कूल के मालिकों के साथ मिली हुई है
प्राइवेट स्कूल अभिभावक मांग कर रहे हैं कि सरकार थोड़ा दिल दिखाओ, अब तो अपना बिल दिखाओ. इन पैरेंट्स का मानना है कि भाजपा सरकार जो आर्डिनेंस (बिल) ला रही है, उससे केवल प्राइवेट स्कूल मालिकों का फायदा होगा. सरकार अपने पल्ला झाड़ लेगी और हर साल फीस बढ़ जाएगी. भाजपा सरकार बनते ही लगभग सभी प्राइवेट स्कूलों ने मनमानी फीस बढ़ा दी है. बार बार सरकार को शिकायत करने के बाद भी अभी तक एक स्कूल की फीस भी वापस नहीं हुई है. डीपीएस द्वारका पर अभी तक FIR नहीं हुआ है. सरकार प्राइवेट स्कूल मालिकों के साथ मिली हुई है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!