Delhi News: दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग में घोटाले का खुलासा हुआ है. दिल्ली सरकार की एसीबी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक सस्पेंड कार्यकारी इंजीनियर और एक निजी ठेकेदार को गिरफ्तार किया. जिस पर आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा का दावा है कि यह बड़ी कार्यवाही उन्हीं के द्वारा किए गए पत्राचार के माध्यम से हुई है.
नरेला विधानसभा में भी भ्रष्टाचार
विधायक संजीव झा ने बताया कि उन्होंने करीब 3 साल पहले दिल्ली पुलिस, एसीबी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्राचार कर फ्लड विभाग में भ्रष्टाचार होने का अंदेशा जताया था और जल्द सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी. जिस पर बड़ी कार्यवाही की और एक भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ. इसके साथ ही विधायक संजीव ने कहा की यह भ्रष्टाचार फ्लड विभाग में सिर्फ बुराड़ी विधानसभा नहीं बल्कि नरेला विधानसभा में भी हुआ.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बादल तो हैं लेकिन बारिश नहीं, लोग गर्मी से परेशान, जानें कब होगी बरसात
फ्लड के अधिकारियों ने दिया भ्रष्टाचार को अंजाम
जी-20 के दौरान लाखों रुपए के टेंडर बुराड़ी की cd7 नाले पर पास किए गए और ये टेंडर में देखने को मिला. इसमें फ्लड के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार को आजम दिया. विधायक द्वारा किए गए शिकायत पत्राचार के बाद दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग में घोटाले की जानकारी सामने आई है. दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा यानी एसीबी ने इस मामले में कार्रवाई की है. एसीबी ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग में 4.6 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक सस्पेंड कार्यकारी इंजीनियर और एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है.
इनपुट- नसीम अहमद