trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02842997
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: जो देश को बांटना चाहते हैं, सद्भावना कांवड़ शिविर उनके मुंह पर तमाचा है: आतिशी

Atishi: AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के वेलकम पुल पर कांवड़ शिविर का उदघाटन किया. सीलमपुर का यह सद्भावना कांवड़ शिविर गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है.

Advertisement
Delhi News: जो देश को बांटना चाहते हैं, सद्भावना कांवड़ शिविर उनके मुंह पर तमाचा है: आतिशी
Akanchha Singh|Updated: Jul 16, 2025, 07:38 PM IST
Share

Delhi News: AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के वेलकम पुल पर कांवड़ शिविर का उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांवड़ शिविर का आयोजन बहुत खास होता है. सीलमपुर का यह सद्भावना कांवड़ शिविर गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है. आतिशी ने आगे कहा कि जहां एक तरफ देश में नफरत की राजनीति करने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ सीलमपुर में 1994 से भाईचारा का संदेश देता यह शिविर भी है, जो मुस्लिम भाइयों द्वारा लगातार लगाया जाता है. मुस्लिम भाइयों ने शिव भक्तों को विदा कर संदेश दिया कि मजहब दीवार नहीं, दिलों को जोड़ने वाला पुल बनाता है. AAP की सरकार के दौरान 10 साल तक तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कावड़ियों को शानदार सुविधाएं मुहैया कराई और तभी से दिल्ली में कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जाने लगा.

अलग-अलग भाषा बोलने वालों को लड़ाने कि की जा रही कोशिश
नेता प्रतिपक्ष आतिशी बुधवार को सीलमपुर पहुंची और रिबन काटकर विशाल सदभावना कांवर शिविर का उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने सावन के महीने का सबको बधाई देते हुए कहा कि सीलमपुर का यह सद्भावना कांवड़ शिविर गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है. जब हम बच्चे थे तो हमें यह पता ही नहीं होता था कि हम पड़ोस में जिसके घर जा रहे हैं. वो हिंदू है या मुसलमान है. हम साथ में दीवाली भी मनाते थे और ईद भी. यही दिल्ली और हमारे देश की संस्कृति है, जहां पर हर धर्म और अलग अलग भाषा बोलने वाले लोग साथ रहते हैं, लेकिन यह भी सच्चाई है कि कुछ लोग धर्म की राजनीति कर रहे हैं और अलग-अलग धर्मों के लोगों को लड़ाने की कोशिश की जा रही है. अलग-अलग भाषा बोलने वालों को लड़ाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह सद्भावना कैंप भारत के असली शक्ति का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें- रतिया में फूटा पार्षदों का गुस्सा, 18 जुलाई को नगर पालिका पर तालेबंदी का ऐलान

देश में यह तहजीब बनी रहनी चाहिए
आतिशी ने कहा कि यह सद्भावना कैंप देश में गंदी राजनीति करने वालों को आईना दिखा रहा है कि तुम हमे कितना भी लड़वाने की कोशिश करो. इस देश के हर धर्म के लोग एक है. हर भाषा बोलने वाले लोग एक है और हमेशा एक ही रहेंगे. AAP विधायक चौधरी ज़ुबैर अहमद और उनके साथियों द्वारा वर्षों से लगाए जा रहे इस कांवड़ शिविर में एक भाव दिख रहा है कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना. जब एक मुस्लिम भाई शिवभक्त को हाथ जोड़कर जल चढ़ाने के लिए यहां से विदा करता है, तो वहां सिर्फ सेवा ही नहीं, बल्कि भारत की असली रूह बसती है. यही है हमारा भारत, जहां मजहब दीवार नहीं, दिलों को जोड़ने वाला पुल बनाता है. नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि इस शानदार पहल के लिए मैं सभी दिल्लीवासियों की तरफ से विधायक चौधरी ज़ुबैर और उनके सभी साथियों को बधाई देती हूं. देश में गंगा जमुनी की यह तहजीब बनी रहनी चाहिए.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}