trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02819283
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: जेल से छूटते ही फिर शुरू कर दी चोरी, हरीनगर पुलिस ने पकड़े दो शातिर बैटरी चोर

Harinagar Police: पश्चिमी जिला पुलिस ने दो शातिर बैटरी चोरों दीपक और केशव को गिरफ्तार किया है, जो जेल से छूटने के बाद फिर चोरी में लग गए थे. इनके पास से 10 कार बैटरियां और एक चोरी का ऑटो रिक्शा मिला. तिलक नगर-हरीनगर के 11 मामलों का खुलासा हुआ है.

Advertisement
Delhi News: जेल से छूटते ही फिर शुरू कर दी चोरी, हरीनगर पुलिस ने पकड़े दो शातिर बैटरी चोर
Delhi News: जेल से छूटते ही फिर शुरू कर दी चोरी, हरीनगर पुलिस ने पकड़े दो शातिर बैटरी चोर
Zee News Desk|Updated: Jun 28, 2025, 02:15 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली के हरीनगर इलाके में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो जेल से रिहा होने के तुरंत बाद फिर से कारों की बैटरियों की चोरी करने लगे थे. दोनों चोरों पर पहले से दो दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं और वे जमानत पर बाहर आए थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ राजू और केशव के रूप में हुई है. दीपक महिंद्रा पार्क जनकपुरी का निवासी है और 17 से अधिक अपराधिक मामलों में शामिल रहा है. वहीं, केशव कालकाजी स्लम क्वार्टर में रहता है और उस पर भी सात केस दर्ज हैं.

हरीनगर पुलिस को इलाके में लगातार कारों की बैटरियों की चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस को दो फोन कॉल्स में एमएस ब्लॉक हरीनगर क्षेत्र से बैटरियों की चोरी की खबर दी गई. इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. फुटेज में दो लोग एक ई-रिक्शा में आते दिखे, जो कार की बैटरी चुराकर फरार हो रहे थे. जब रिक्शे की पहचान की गई, तो पता चला कि वह भी तिलक नगर इलाके से चोरी किया गया था. तकनीकी और मैन्युअल निगरानी के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें धर दबोचा. उनके पास से चोरी की गई 10 कार बैटरियां और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया है. पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे बैटरियों को बेचने की योजना बना रहे थे.

पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि इन दोनों चोरों की गिरफ्तारी से हरीनगर और तिलकनगर में हुई 11 चोरी की वारदातों का खुलासा हो गया है. दोनों आरोपी जेल से छूटने के बाद फिर से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन बैटरियों को कहां और किसको बेचा जाना था, ताकि चोरी के पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सके. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इनपुट- राजेश कुमार

ये भी पढ़िए- 1 जुलाई से दिल्ली में पुरानी गाड़ियां नहीं भरवा सकेंगी पेट्रोल-डीजल,पढ़ें पूरा मामला

Read More
{}{}