Delhi News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में मामूली सी बात ने खूनी झगड़े का रूप ले लिया. यहां बुधवार देर रात गली नंबर-10 में एक कहासुनी के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक फरदीन (23) अपने दोस्त जावेद के साथ गली में खड़ा था. तभी बारिश में भीगता हुआ एक युवक वहां से गुजरा. जावेद ने सहज भाव से उससे पूछ लिया कि कहां से आ रहे हो?. यही सवाल उस युवक को इतना नागवार गुजरा कि उसने पहले तो बहस की और वहां से चला गया. कुछ देर बाद वह युवक अपने पिता और भाई को लेकर वापस लौटा और तीनों ने मिलकर फरदीन और जावेद पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में फरदीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जावेद के हाथ और नाक पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जावेद को अस्पताल पहुंचाया. फरदीन को भी जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फरदीन का शव पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है.
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट आशीष मिश्रा ने बताया कि मामला हत्या का है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान और पुख्ता की जा सके. वारदात के बाद इलाके में लोगों में गुस्सा है. उनका कहना है कि जाफराबाद में चोरी, लूटपाट, स्नैचिंग और अब मर्डर तक आम हो गए हैं. आए दिन होने वाली वारदातों से लोग परेशान हैं और पुलिस अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है. लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए.
इनपुट: राकेश चावला
ये भी पढ़िए- Delhi में आफत की बारिश, जखीरा अंडरपास में 6 फीट तक भरा पानी और डूबी कार