trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02802507
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन तारों पर अटका पेड़ हादसों को दे रहा न्योता, पढ़ें पूरा मामला

Ramzanpur News Today: रमजानपुर गांव के मुख्य मार्ग पर 11 हजार वोल्टेज की हाई टेंशन तारों पर एक पुराना सफेदा का पेड़ लटक रहा है. अगर इसे समय रहते हुए ठीक नहीं किया गया तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है. संबंधित विभाग समस्या का जल्द से जल्द निदान करना चाहिए.

Advertisement
Delhi News: 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन तारों पर अटका पेड़ हादसों को दे रहा न्योता, पढ़ें पूरा मामला
Delhi News: 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन तारों पर अटका पेड़ हादसों को दे रहा न्योता, पढ़ें पूरा मामला
Zee News Desk|Updated: Jun 16, 2025, 08:53 AM IST
Share

Narela News : दिल्ली के नरेला विधानसभा क्षेत्र के रमजानपुर गांव में एक पुराना सफेदा का पेड़ लोगों की जान के लिए खतरा बना हुआ है. यह पेड़ गांव की मुख्य सड़क पर 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन बिजली के तारों पर दो महीने से लटका हुआ है. गांव के लोग हर दिन इसी रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन अब उन्हें हर पल डर सता रहा है कि कहीं यह पेड़ अचानक गिर गया तो बड़ा हादसा हो सकता है. बता दे कि  दिल्ली के आरके पुरम में 14 जून को एक ऐसा ही पेड़ तेज आंधी में बिजली की तारों पर गिर गया था. उसमें करंट फैलने से दो लोगों और एक डॉगी की मौत हो गई थी. अब वही खतरा रमजानपुर गांव में मंडरा रहा है, लेकिन अधिकारी चुप बैठे हैं.

जानकारी के अनुसार बीते दिनों आए तेज आंधी-तूफान के बाद यह पेड़ झुककर बिजली के तारों पर जा अटका. तारों पर दबाव बढ़ गया है और बारिश के मौसम में करंट फैलने का खतरा बना हुआ है. अगर यह पेड़ बिजली की तारों को तोड़ता है तो करंट खेतों तक पहुंच सकता है, जिससे वहां काम कर रहे मजदूरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है. साथ ही, इस पेड़ के नीचे से गांव के अंदर आने वाली बसें और लोग भी गुजरते हैं. ऐसे में हादसा कभी भी हो सकता है.

स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और वन विभाग को इस गंभीर समस्या के बारे में कई बार जानकारी दी है, लेकिन किसी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. एक ग्रामीण ने बताया कि जब उन्होंने अधिकारियों से बात की तो जवाब मिला कि जब पेड़ गिर जाएगा, तब तार ठीक कर देंगे. क्या किसी की जान जाने के बाद ही विभाग जागेगा. ग्रामीणों की मांग है कि तुरंत इस पेड़ को हटाया जाए ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. यह समस्या छोटी जरूर है, लेकिन अगर अनदेखी जारी रही तो इसका अंजाम भयावह हो सकता है.

इनपुट- नसीम अहमद

ये भी पढ़िए- Father's Day Quotes: अपने पापा का दिन बनाएं खास, भेजें उन्हें ये खास शायरी

Read More
{}{}