Delhi News: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक थार गाड़ी ने कहर मचा दिया. रविवार को तेज रफ्तार गाड़ी ने 2 लोगों को टक्कर मारी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर तालकटोरा स्टेडियम के सामने हुई.
एक व्यक्ति की मौत
जानकारी के अनुसार सफेद रंग की थार गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर सवार था. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का बताया जा रहा है. मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग पर 11 मूर्ति के पास थार ने दो लोगों को कुचल दिया,जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें देखा जा सकता है कि थार गाड़ी का आगे का एक पहिया टूट चुका था. इससे गाड़ी की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है. दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए घटना की पुष्टि कर दी है. पुलिस ने कहा कि तालकटोरा स्टेडियम के पास एक SUV ने दो लोगों को कुचल दिया था. इसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- बिजली से रोशन होंगे हर घर, बुराड़ी में मीटर कनेक्शन कैंप से लोगों को मिली राहत
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक और घायल व्यक्तियों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल, थार चालक पुलिस की हिरासत में है और थार को भी जब्त कर लिया है. आरोपी ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!