हरियाणा में विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तारेय ने हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सबसे गरीब परिवारों की मदद के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की शुरुआत की गई. हरियाणा सरकार की एक पहल है जिसके तहत राज्य में सबसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है. इस योजना के तहत, कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों को अपनाया जाएगा ताकि अंत्योदय परिवारों की न्यूनतम वार्षिक आय 1.80 रू लाख तक प्रति वर्ष बढ़ाई जा सके.