Delhi News: देश की राजधानी में लगातार तीन दिन में करीब 10 स्कूलों को ईमेल के जरिये बम की धमकी देने वाले 12 साल के स्टूडेंट को पुलिस ने खोज निकाला है. पूछताछ में उसने अपनी शरारत स्वीकार ली. स्कूलों को लगातार धमकी के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बीजेपी सरकार और पुलिस पर सवालिया निशान लगाए थे. अब मामले का खुलासा होने के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं को धमकी मामले में 12 वर्ष के छात्र की संलिप्तता सामने आने के बाद अरविंद केजरीवाल अपने भयभीत करने वाले बयान के लिए माफी मांगें.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जनवरी 2025 में भी आम आदमी पार्टी ने स्कूलों को मिली धमकी का राजनीतिक दुरुपयोग करने का प्रयास किया था. लेकिन वह उस पर जवाबदेह बनी. क्योंकि तब भी एक 12 वर्षीय छात्र दोषी निकला था और उस छात्र के पिता के तार आतिशी मार्लेना के माता पिता की एन.जी.ओ. से जुड़े निकले थे. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की किसी भी शैक्षणिक संस्थान को मिली धमकी को दिल्ली पुलिस पूरी गंभीरता से लेती रही है. पुलिस सुरक्षा जांच करती है बल्कि त्वरित साइबर जांच कर धमकी देने वाले तक को सामने लाती है.
ये भी पढ़ें: MCD ने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट फ्लैटों को खाली कराने के लिए पुलिस को लिखा पत्र
दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है की स्कूल में छुट्टी के इच्छुक एक स्कूली छात्र ने ही फर्जी धमकी देकर स्कूल आदि को फर्जी ईमेल भेजने का काम किया. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है की यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अरविंद केजरीवाल ने इस संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए प्रयोग करने की कोशिश की और बयानबाजी कर दिल्ली में छात्रों एवं अभिभावकों में तनाव पैदा करने की कोशिश की. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि आज का छात्र साइबर प्रयोग में काफी सक्रिय है. सोशल मीडिया पर सक्रिय है और स्कूल पाठ्यक्रम में भी ईमेल का प्रयोग हो रहा है. ऐसे में उनके पास कम उम्र से ईमेल आदि के प्रयोग की छूट रहती है और एक कमजोर क्षण में कोई बच्चा उस छूट का दुरुपयोग कर जाता हैत हम मानते हैं यह वही मामले हैं.
बीते दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन धमकियों को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में जंगलराज स्थापित करने पर तुली हुई है. केजरीवाल ने एक्स पर लिखा था कि दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की न तो गृहमंत्री अमित शाह को कोई चिंता है और ना ही उनकी चार-चार इंजन वाली सरकारों को. आम आदमी पार्टी ने भी इस मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. पार्टी ने सवाल उठाया कि यदि किसी दिन एक भी धमकी सच निकली तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली में लगातार तीसरे दिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, लेकिन भाजपा की पुलिस और जांच एजेंसियां अभी तक एक सुराग तक नहीं ढूंढ सकी हैं. उनका आरोप है कि भाजपा ने पुलिस और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को परेशान करने और फर्जी मामलों में फंसाने के लिए किया है.