Virendra Sachdeva : दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आप सरकार ने सिर्फ शराब और अन्य घोटाले ही नहीं किए, बल्कि पेड़ लगाने और हरियाली बढ़ाने की योजना में भी भ्रष्टाचार किया है. इसी का नतीजा है कि आज भी दिल्ली की ज्यादातर सड़कों के किनारे सिर्फ धूल उड़ती है और हरियाली का कोई नामोनिशान नहीं दिखता. हरित क्षेत्र में कोई अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई है. सचदेवा ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि हर रोज एक घंटे एसी का इस्तेमाल करें.
विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए भी केजरीवाल सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. खासतौर पर सर्दियों में जो जहरीला स्मॉग दिल्ली की हवा में घुल जाता है, उसके समाधान की कोई गंभीर कोशिश नहीं की गई. यहां तक कि लैंडफिल साइट्स को खत्म करने के लिए भी कोई ठोस योजना नहीं बनी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टूटी-फूटी सड़कों की वजह से न केवल वाहन प्रदूषण बढ़ा है, बल्कि धूल का प्रदूषण भी लगातार बढ़ रहा है और इस दिशा में केजरीवाल सरकार पूरी तरह विफल रही है.
सचदेवा ने कहा कि अब दिल्ली की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार ठोस एजेंडे के साथ काम कर रही है. सड़कों की मरम्मत तेजी से हो रही है, हरित क्षेत्र को बढ़ाने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है और एक पेड़ मां के नाम अभियान को हरित दिल्ली का आधार बनाया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, पर्यावरण मंत्री और महापौर अब एक टीम की तरह लैंडफिल साइट्स की समस्या का समाधान कर रहे हैं. साल 2026 के अंत तक दिल्ली में इस दिशा में बड़ा और साफ बदलाव देखने को मिलेगा. सचदेवा ने दिल्लीवासियों से एक भावनात्मक अपील की है कि आइए हम सब मिलकर पर्यावरण और जलवायु के हित में एक छोटा-सा संकल्प लें. जब भी संभव हो घर, दफ्तर या गाड़ी में एयरकंडीशनर का कम से कम इस्तेमाल करें. इस साल का लक्ष्य रखें हर दिन एक घंटा एसी का कम प्रयोग करें. यही छोटे प्रयास हमारे शहर और धरती को बचाएंगे.
इनपुट- राहुल मिश्रा
ये भी पढ़िए- भाजपा को वोट देकर गलती की, केजरीवाल होते तो वे झुग्गियां नहीं टूटने देते- आतिशी