trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02827716
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Muharram 2025: कब है मुहर्रम, मुस्लिम धर्मगुरु ने बताया ताजिया निकालने का सही तरीका

Muharram 2025: देशभर में मुहर्रम के अवसर पर ताजिया निकाले जाएंगे. इस संबंध में ज़ी मीडिया टीम ने मुस्लिम धर्मगुरु हाजी मोहम्मद सूफी अशफाक नूरी से खास बातचीत की. उन्होंने मुहर्रम का महत्व, मुहर्रम में ताजिया निकालने का सही तरीका बताया. 

Advertisement
Muharram 2025: कब है मुहर्रम, मुस्लिम धर्मगुरु ने बताया ताजिया निकालने का सही तरीका
Zee Media Bureau|Updated: Jul 05, 2025, 04:21 PM IST
Share

Delhi Muharram 2025: इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने को मुहर्रम के नाम से जाना जाता है. आज मुहर्रम का नौवां दिन है और देशभर में ताजिया निकालने की तैयारियां जोरों पर हैं. कल (6 जुलाई) देशभर में मुहर्रम के अवसर पर ताजिया निकाले जाएंगे. इसी संबंध में ज़ी मीडिया टीम ने मुस्लिम धर्मगुरु हाजी मोहम्मद सूफी अशफाक नूरी से खास बातचीत की. उन्होंने मुहर्रम का महत्व, मुहर्रम में ताजिया निकालने का सही तरीका और इस दौरान होने वाली खुराफातों पर अपनी राय व्यक्त की.

हाजी मोहम्मद सूफी अशफाक नूरी ने कहा कि  मुहर्रम का दिन इबादत का दिन होता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ताजिया बनाना कोई गुनाह नहीं है, लेकिन ताजियों के साथ सड़कों पर खुराफात मचाना, इस्लाम धर्म में बहुत बड़ा गुनाह है. नूरी साहब ने बताया कि इस्लाम धर्म में ढोल, नगाड़े, ताशे बजाकर ताजिया निकालना और सड़कों पर लाठी, डंडे, तलवारें हवा में लहराते हुए खुराफात मचाना सख्त गुनाह माना जाता है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि ताजिए शांतिपूर्ण तरीके से निकाले जाएं और सड़क पर चलने वाले लोगों का भी ध्यान रखा जाए. उनका कहना था कि किसी को भी ताजिया जुलूस के कारण ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना चाहिए. 

हाजी मोहम्मद सूफी अशफाक नूरी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से विशेष अपील की कि वे ताजिया जुलूस के दौरान बनाए गए कानूनी नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से न केवल प्रशासन को परेशानी नहीं होगी, बल्कि मुस्लिम धर्म भी बदनाम होने से बचेगा. 

ये भी पढ़ें: Delhi: दक्षिणपुरी में एक ही कमरे से मिले 3 AC मैकेनिक के शव, चौथे की हालत नाजुक

यह अपील ऐसे समय में आई है, जब प्रशासन भी मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस रहा है. धर्मगुरु की यह बातें निश्चित रूप से मुस्लिम समुदाय को सही दिशा दिखाएंगी और मुहर्रम के पवित्र दिन को उसकी गरिमा के साथ मनाने में मदद करेंगी. 

Input: नसीम अहमद

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}