trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02812671
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Delhi Crime: चार वर्षीय बच्ची को अगवा कर भीख मंगवाने की योजना बनाने वाली महिला गिरफ्तार

Delhi Crime News: दिल्ली के चांदनी महल थाना पुलिस ने हाल ही में एक चार वर्षीय बच्ची को अपहरणकर्ता के चंगुल से सुरक्षित छुड़ाने में सफलता हासिल की है. पूछताछ के दौरान महिला ने कबूल किया कि उसने बच्ची का अपहरण भीख मंगवाने और तस्करी के इरादे से किया था.

Advertisement
Delhi Crime: चार वर्षीय बच्ची को अगवा कर भीख मंगवाने की योजना बनाने वाली महिला गिरफ्तार
Deepak Yadav|Updated: Jun 23, 2025, 12:57 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली के चांदनी महल थाना पुलिस ने हाल ही में एक चार वर्षीय बच्ची को अपहरणकर्ता के चंगुल से सुरक्षित छुड़ाने में सफलता हासिल की है. यह मामला 18 जून 2025 को तब सामने आया जब बच्ची के माता-पिता ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. बच्ची के लापता होने की सूचना ने पुलिस को एक गंभीर स्थिति में डाल दिया.

शिकायतकर्ता ने बताया कि शाम के समय उनकी पत्नी व्यस्त थी और इसी दौरान उनकी बेटी गायब हो गई. परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला. इसके बाद उन्हें संदेह हुआ कि किसी ने उनकी बेटी का अपहरण किया है. इस पर पुलिस ने एफआईआर (संख्या 212/25, धारा 137(2) बीएनएस) दर्ज की. मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर महावीर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम में कई पुलिसकर्मी शामिल थे, जो मामले की जांच में जुट गए. टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें बच्ची को अकेले जाते हुए देखा गया.

ये भी पढ़ें: राजधानी में कल होगी मानसून की एंट्री! दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट

पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि एक महिला भिखारी बच्ची को बाराबंकी के बेहटा गांव ले गई है. इस जानकारी को स्थानीय यूपी पुलिस के साथ साझा किया गया और तुरंत एक टीम बाराबंकी रवाना की गई. बाराबंकी में पुलिस को पता चला कि संदिग्ध बरखा बच्ची को लेकर दिल्ली लौट आई है. 21 जून को चांदनी महल थाना पुलिस ने नई और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर निगरानी शुरू की. उसी दिन बरखा को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बच्ची के साथ उतरते देखा गया.

बरखा ने छिपने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान बरखा ने कबूल किया कि उसने बच्ची का अपहरण भीख मंगवाने और तस्करी के इरादे से किया था. इस प्रकार, पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित छुड़ाने में सफलता पाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Read More
{}{}