trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02755152
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Mock Drill: सीजफायर के बाद भी दिल्ली में फिर से मॉक ड्रिल, जानें वजह

22 अप्रैल को पहलगाम में  हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए और आपात स्थिति से निपटने के लिए देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल की गई.

Advertisement
Mock Drill: सीजफायर के बाद भी दिल्ली में फिर से मॉक ड्रिल, जानें वजह
Zee Media Bureau|Updated: May 12, 2025, 11:45 PM IST
Share

Delhi Mock Drill: 22 अप्रैल को पहलगाम में  हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए और आपात स्थिति से निपटने के लिए देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल की गई. उससे पहले 6 मई की रात की भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच में युद्ध जैसी स्थिति देखने को मिली. इसके बाद से युद्ध से प्रभावित राज्यों और क्षेत्रों में ब्लैकआउट भी किया गया. इसके बाद सोमवार को दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर सिविल डिफेंस ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया.

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर फिर से मॉक ड्रिल का आयोजन 
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट जिला प्रशासन की ओर से मेट्रो में मॉकड्रिल कर जागरूकता अभियान चलाया गया. सीपीआर देकर या फिर आपदा के समय में कैसे मेट्रो स्टाफ यात्री की जान बचा सकता है. दिल्ली की पिंक लाइन के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर वेस्ट जिला प्रशासन औरवेस्ट डिस्ट्रिक के SDM डॉ नितिन शाक्यके के दिशा निर्देश पर मॉक ड्रिल की गई. 

आपदा जैसी स्थिति के कैसे निपटा जाए?
राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल का मकशद मेट्रो में अचानक किसी की तबीयत बिगड़ने व कोई भी आपदा की स्थिति में जैसे भूकंप आने पर मेट्रो स्टाफ यात्री की कैसे मदद करें. इसके साथ ही अगर किसी को मेट्रो में हार्ट अटैक आने पर पीड़ित को CPR दें. इसको लेकर मॉक ड्रिल की गई. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह में हर साल क्यों मनाया जाता है ये हिंदू त्योहार?

मेट्रो स्टेशन पर सिविल डिफेंस ने की मॉक ड्रिल
दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर आयोजित मॉक ड्रिल के तहत सिविल डिफेंस अधिकारियों ने मेट्रो कर्मचारियों को यात्रियों की सहायता करने, मेडिकल स्थिति से निपटने, निकासी प्रक्रियाओं को पूरा करने और किसी भी आपातकालीन स्थिति के दौरान शांति बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित किया गया. 

Input: Rajesh Kumar Sharma

Read More
{}{}